बिजनौर : धर्मकांटा संचालक पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार, राइफल व कार भी बरामद

बिजनौर : धर्मकांटा संचालक पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार, राइफल व कार भी बरामद

पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग के आरोपी।

नूरपुर, अमृत विचार। रविववार की शाम मलिक धर्मकांटा संचालक पर कुछ लोगों ने राइफल से फायरिंग कर दी। इसमें वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उनकी राइफल व कार भी कब्जे में ले ली है।

रविवार की शाम मलिक धर्म कांटे पर गौरव चौहान निवासी आनंद निकेतन कॉलोनी निकट सेंट मेरिज स्कूल नजीबाबाद और गर्वित चौहान निवासी निकेतन कॉलोनी अपनी गाड़ी से पहुंचे। पैसों के लेनदेन को लेकर उनकी धर्मकांटा संचालक कादिर हुसैन से कहासुनी होने लगी। इस बीच नजीबाबाद से आए व्यापारी ने कादिर पर अपनी राइफल से फायर झोंक दिया। यह देख कादिर नीचे झुक कर काउंटर में छुप  गया।

फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मगर इसे पहले ही फायर करने वाले वहां से चले गए। यह पूरी घटना धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से के जरिए आरोपियों का पता लगा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मात्र घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उनकी राइफल और गाड़ी भी कब्जे में ले ली है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : जमीन के विवाद में प्रापर्टी डीलर को मारी गोली, जानिए फिर क्या हुआ?