मुरादाबाद : चालान काट 9 माह में यातायात पुलिस ने वसूले 4 करोड़

महानगर में 57 जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

मुरादाबाद : चालान काट 9 माह में यातायात पुलिस ने वसूले 4  करोड़

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में यातायात नियमों की अनदेखी विभाग के आंकड़ों से साफ है। यातायात पुलिस ने 9 माह में 1,50,780 वाहनों का चालान काट कर 4,24,32,100 रुपये वसूले हैं। जिसमें सर्वाधिक दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट न पहनने के कारण चालान कटा है। फिर भी महानगर की सड़कों पर चार पहिया वाहन चालक बिना सील्ट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, बाइक पर तीन सवारी बैठाकर फर्राटा भरने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

 महानगर सहित पूरे जिले में यातायात नियमों को पालन कराने व जागरुकता के लिए यातायात पुलिस अभियान चला रही है। फिर भी लोग नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भर रहे हैं। यातायात पुलिस ने इस साल जनवरी से 20 अक्टूबर तक बिना हेलमेट बाइक चलाने 41,893 लोगों का चालान, सीट बेल्ट न धारण करने वाले 7,719 नो पार्किंग में 15,663 वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने वाले 1,396 ओवर स्पीडिंग 1,484 दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिठाने के चलते 6,550 लोगों का चालान काटा।

जबकि बिना ड्राईविंग लाइसेंस 24,655  बिना वायु/ध्वनि प्रदूषण प्रमाण पत्र के 7,792  बीमा 6,236 नंबर प्लेट संबंधित चालान 13,588 सीज वाहन 1,132 अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन 28,077 वाहन चालकों का चालान काटने से यातायात पुलिस का खजाना भर रहा है। यातायात पुलिस ने चालान काटकर 4,24, 32,100 रुपये वसूला है। 

बदलिए नंबर प्लेट, वरना भुगतें जुर्माना
मुरादाबाद, अमृत विचार: महानगर में 13,5,88 नंबर प्लेट संबंधित चालान कट गए हैं। वाहन स्वामी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करके आसानी से बदलवा सकते हैं। क्योंकि नंबर प्लेट के नियम के उल्लंघन पर एक दो नहीं सीधे 5-10,000 रुपये तक का चालान काटकर जुर्माना वसूला जा रहा है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार पुराने नंबर प्लेट को बदलने के लिए बुक माई एचएसआरपी पर लॉगइन कर नंबर प्लेट बदलवाई जा सकती है। चार पहिया वाहनों के लिए लगभग 1100 से 1200 रुपये तथा दो पहिया वाहनों के लिए लगभग 400 से 500 रुपये किसी भी यूपीआई से ऑनलाइन जमा करना होता है।

नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर हो रही कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार: महानगर में यातायात पुलिस 57 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से ई-चालान काट रही है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का नहीं पालन करने वाले लोगों पर पुलिस कैमरे से निगरानी करती है। इन कैमरों की नजर में कैद वाहन चालकों का ई-चालान तो कटता ही है वाहन चोरों को भी पकड़ने में आसानी होती है।  

यातायात नियमों पालन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कुछ को चेतावनी दी जाती है। यातायात नियम का पालन करने से वाहन चालक की जिंदगी सुरक्षित रहती है। नियम तोड़ने वालों का चालान किया जाता है। -सुभाष चंद्र गंगवार, पुलिस अधीक्षक यातायात

ये भी पढ़ें:- USA: न्यूयॉर्क में कार हादसे के बाद में घायल सिख व्यक्ति की मौत, एक हफ्ते में दूसरी घटना

ताजा समाचार

शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की