पीलीभीत: छुट्टी के दिन निरीक्षण कर नोडल अफसर ने धान खरीद की परख ली हकीकत, निर्देश भी दिए...
DEMO IMAGE
पीलीभीत,अमृत विचार। जिले में धान खरीद में क्या चल रहा है। इस स्थिति को भांपने के लिए नोडल अफसर रविवार को मंडी पहुंचे। जबकि रविवार को मंडी में धान खरीद नहीं होती है। सवाल ये है कि ऐसे में बिना किसान के धान खरीद का निरीक्षण कर हकीकत का कैसे पता लगाया जा सकेगा? फिलहाल औपचारिकता पूरी करते हुए नोडल अफसर सेंटर इंचार्ज को दिशा निर्देश देकर वापस लौट गए।
बता दें कि रविवार को बरेली मंडल से नामित नोडल अधिकारी पीसीएफ संजय कुमार मंडी समिति में धान खरीद का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां उन्हें धान बेचने वाले किसान तो मौके पर नहीं मिले। लेकिन सेंटर इंचार्ज दिखाई दिए। इस पर पीसीएफ संजय ने फोन पर किसानों से बात कर धान खरीद की जानकारी जुटाई।
सेंटर से धान का उठान न होने पर अफसरों को जल्द ही धान उठवाने के निर्देश दिए। किसानों का समय से भुगतान करने के लिए भी कहा। साथ ही किसानों का रजिस्ट्रेशन सत्यापन भी चेक किया। छोटी मोटी खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बहेड़ी के इएमटी का श्मशान में लटका मिला शव, बुलाकर ले गई थी प्रेमिका...जानिए मामला