प्रयागराज: शाइस्ता के हटवा पहुंचने की सूचना पर भारी फोर्स किया गया तैनात, खाक छानती रही पुलिस

प्रयागराज: शाइस्ता के हटवा पहुंचने की सूचना पर भारी फोर्स किया गया तैनात, खाक छानती रही पुलिस

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की पत्नी व 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन का न पकड़ा जाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुयी है। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही है। शुक्रवार को पुलिस को अपने सूत्रों से जानकारी मिली की शाइस्ता बेटों से मिलने हटवा गांव आ रही है, जिसके बाद पुलिस मुस्तैद हो गई। चारो तरफ पुलिस का पहरा लगा दिया, लेकिन अफ़सोस पुलिस शाइस्ता को पकड़ने के लिए गांव के कछार में खाक छानती रही और एक बार फिर पुलिस को नाकामबयाबी मिली। 

मालूम हो कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अहजम और आबान को राजरूपपुर स्थित बालगृह में बंद थे। अहजम के बालिग होने के बाद बाल कल्याण समिति ने दोनों को उनकी बुआ शाहीन परवीन को सौंप दिया। जिसके बाद दोनों बेटे रिश्तेदार अंसार अहमद के घर पर रह रहे हैं। पुलिस को इस बात का अंदाजा है कि दोनो बेटों से मिलने के लिए उनकी मां शाइस्ता हटवा गांव आ सकती है।

पुलिस ने हटवा में अंसार के घर पर फोर्स पहले से ही बढ़ाई है, गांव में भी फोर्स और महिला सिपाही भी तैनात हैं। शुक्रवार को पुलिस तंत्र ने जानकारी दी की शाइस्ता हटवा गांव पहुंच रही है। जिसके बाद पुलिस मुस्तैद हो गई। हटवा गांव के हर तरफ फोर्स लगा दिया गया। कछार इलाको में भी पुलिस ने काफी देर तक शाइस्ता की खोजबीन की लेकिन वह नही आई और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। 

एसओ पूरामुफ्ती अजीत सिंह ने बताया कि गांव में फोर्स तैनात है। अतीक के बेटों से मिलने जुलने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शाईस्ता के आने की जानकारी मिलने पर गांव में कांबिंग की गई, लेकिन शाईस्ता नही आई।

यह भी पढ़ें: गांवों के विकास में प्रधानों की अहम भूमिका: वेदप्रकाश