लखनऊ: धर्मवीर प्रजापति का जेल अधिकारियों को निर्देश, कैदियों के लिए पूजा-पाठ, फलाहार की हो व्यवस्था

लखनऊ: धर्मवीर प्रजापति का जेल अधिकारियों को निर्देश, कैदियों के लिए पूजा-पाठ, फलाहार की हो व्यवस्था

लखनऊ, अमृत विचार। नवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। यूपी में भी मां दुर्गा की मूर्ति और पंडालों को स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने नवरात्रि को लेकर जेल अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जेल मंत्री ने कहा कि नवरात्रि में व्रत रखने वाले कैदियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए और उन्होंने प्रदेश के सभी जेल अधिकारियों को जेल के अंदर ही माता रानी की पूजा पाठ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर आदिशक्ति की पूजा पूरे देश में की जाती है। ऐसे में जेल में बंद कैदी भी माता रानी का व्रत रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसको लेकर सभी जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि व्रत रखने वाले कैदियों के लिए फलाहार की व्यवस्था कराई जाए और किसी भी प्रकार की कोई कमी न होने पाए।


ये भी पढ़ें - शारदीय नवरात्रि : देवी दुर्गा के षष्टम स्वरुप मां कात्यायनी का पूजन कर रहे भक्त, लग रहा शहद का भोग