रामपुर : दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत, परिवार में कोहराम

रामपुर : दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत, परिवार में कोहराम

रामपुर, अमृत विचार। दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई। दूसरे ट्रक के चालक और हेल्पर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुशीनगर निवासी प्रेम पेशे से ट्रक चालक हैं। वह शुक्रवार सुबह ट्रक लेकर मुरादाबाद से बरेली जा रहा था। बरेली से मुरादाबाद की ओर जा रहे दूसरे ट्रक चालक से भिड़ंत हो गई। जिसमें कुशीनगर निवासी प्रेम की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: मां के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर पुत्र ने जहर खाकर दी जान