सपा विधायक पल्लवी पटेल ने केंद्रीय मंत्री व बहन अनुप्रिया पटेल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सत्ता की मलाई...

प्रतापगढ़। अपना दल कमेरावादी की नेता व सिराथू से सपा की विधायक नेता पल्लवी पटेल ने बड़ी बहन और बीजेपी नेता अनुप्रिया पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पल्लवी पटेल ने बहन अनुप्रिया पटेल को सत्ता की मलाई चाटने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल पिता की मौत की मौत का सौदागर भी बताया।
उन्होंने कहा कि उनके पिता सोने लाल पटेल को सच्ची शद्धाजलि तभी मिलेगी जब उनकी मौत की सीबीआई जांच होगी। उन्होंने कहा कि मां और उन्होंने पिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि सपा विधायक पल्लवी पटेल अपना दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस के एक दिन पहले प्रतापगढ़ जिला पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया।
यह भी पढ़ें: बहराइच: हथियारों से लैस दबंगों ने पैमाइश के बाद लगी झंडी को जमीन से उखाड़ा, फसल को पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज