रायबरेली: नई दिल्ली में दिखी रेल कोच डिब्बा कारखाना की प्रदर्शनी
आरेडिका के प्रतिनिधि दल ने अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में दिखाए रेलवे उपकरण

रायबरेली। तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी 2023 का अयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय उद्योग परिसंघ एवं भारतीय रेलवे के तत्वाधान में अयोजित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे के प्रमुख हितधारकों एवं भागीदार के रूप में जर्मनी, जापान, रूस, यूके के साथ 11 देशों के 500 से अधिक प्रदर्शक नई दिल्ली के प्रगति मैदान के 5 हॉल में फैले लगभग 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को कवर करते हुए नवीनतम प्रौद्योगिकी और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारतीय रेलवे ने अब तक का सबसे बड़ा मंच स्थापित किया है। जो इस क्षेत्र में भारत की ताकत, क्षमताओं और इसके विस्तार और आधुनिकीकरण योजनाओं के लिए भारतीय रेलवे की भविष्य का आवश्यकताओं को प्रदर्शित कर रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में समवर्ती अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, बैठकें और क्रेता विक्रता बैठकें शामिल हैं जो सभी हितधारकों के लिए रेल परिवहन क्षेत्र में तकनीकी प्रगति हितधारकों के साथ नेटवर्क और एक ही मंच के तहत ज्ञान साझा करने का अवसर दे रहा है।
आरेडिका का स्टॉल सीडीई डी के सिंह की देख-रेख में लगाया गया है। जहां आरेडिका सभी उत्पादन इकाइयों और क्षेत्रीय रेलवे के साथ भारतीय रेलवे की ताकत, क्षमताओं और भविष्य की आवश्यकताओं को प्रदर्शित करते हुए इस प्रदर्शनी में भाग ले रहा है। आधुनिक रेल कोच कारखाने के जनसम्पर्क अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, रौनक गुप्ता , एके अग्निहोत्री, गोविल ने रेल प्रदर्शनी से संबंधित थीम व अन्य प्रदर्शन सामग्री की विस्तृत जानकारी उपस्थित आगन्तुकों के समक्ष प्रस्तुत की।
ये भी पढ़ें -हरदोई की सबसे व्यस्त सड़क के किनारे नाले में मिला युवक का शव, मर्डर-सुसाइड में उलझी पुलिस