प्रतापगढ़: आपदा के समय क्या करें, क्या न करें, बताएगा क्यू आर कोड...

प्रतापगढ़। आपदा के समय व्यक्ति क्या करे,क्या न करे इसकी जानकारी क्यू आर कोड स्कैन करने पर तुरन्त मिलेगी। यह पूर्णतः निःशुल्क होगी। शुक्रवार को विश्व आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर क्यू आर कोड स्कैन कर जिलाधिकारी संजीव रंजन इसकी शुरुआत करेंगे। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आपदाओं के दौरान क्या करें क्या न करें विषय पर जनमानस को जागरूक करने के लिए क्यू आर कोड बनाया है।
13 अक्टूबर को विश्व आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस है। जिलाधिकारी संजीव रंजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में क्यू आर कोड स्कैन कर इसका शुभारंभ करेंगे। जनपद में ज्यादातर बाढ, अग्निकांड, वज्रपात अतिवृष्टि, जल में डूबना, सर्पदंश आदि आपदाओं से लोग प्रायः प्रभावित रहते हैं। विश्व आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर सभी विभाग अपने-अपने अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से तहसीलों, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि स्थानों पर संवाद रैली,बैठक के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण व विभिन्न आपदाओं के दौरान क्या करें क्या न करें के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम करेंगें।
जनमानस को आपदाओं के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है। जनजागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विश्व आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर क्यू आर कोड की शुरुआत की जाएगी।
अनुपम शेखर तिवारी, जिला आपदा विशेषज्ञ, प्रतापगढ़।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव टला, अब इस तारीख को होगा इलेक्शन...