ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा- फलस्तीनी झंडा फहराना वैध गतिविधि नहीं हो सकती

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा- फलस्तीनी झंडा फहराना वैध गतिविधि नहीं हो सकती

लंदन। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने चेतावनी दी है कि सामान्य परिस्थितियों में वैध मानी जाने वाली गतिविधियां तब वैध नहीं हो सकतीं जब उनका मकसद इजराइल में संघर्ष के परिप्रेक्ष्य में ‘आतंकवाद के कृत्य का महिमामंडन करना’ हो। उन्होंने इसमें ब्रिटेन में फलस्तीनी झंडे लहराने की गतिविधियों को गिनाया। 

भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री ब्रेवरमैन ने मंगलवार को इंग्लैंड और वेल्स के पुलिस प्रमुखों को लिखे पत्र में आह्वान किया कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हमास के प्रति समर्थन दर्शाने और ब्रिटिश यहूदियों को सताने या धमकाने के प्रयासों के खिलाफ पूरी शक्ति से कानून का उपयोग किया जाए। यह तब हुआ जब इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मध्य लंदन में गृह कार्यालय के भवन पर इजराइल का झंडा फहराया गया। 

पत्र में कहा गया है, ‘‘ऐसे समय में जब हमास आतंकवादी नरसंहार कर रहे हैं और सबसे कमजोर लोगों (बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों आदि) को बंधक बना रहे हैं, हम सभी उनके प्रतीकों और झंडों के प्रदर्शन से समुदायों पर पड़ने वाले भयानक प्रभाव का अनुमान लगा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संदर्भ महत्वपूर्ण है। ऐसे व्यवहार जो कुछ परिस्थितियों में वैध हैं, उदाहरण के लिए, फलस्तीनी ध्वज लहराना, ये तब वैध नहीं हो सकते हैं जब आतंकवाद के कृत्यों का महिमामंडन किया जा रहा हो।’’ 

गृह मंत्री ने पुलिस प्रमुखों से कहा है कि इस तरह की गतिविधियों का पता चलने पर त्वरित और उचित कार्रवाई की जाए। उनका यह पत्र ऐसे समय में आया है जब उत्तरी इंग्लैंड से ऑनलाइन सामने आये एक वीडियो में एक व्यक्ति को शेफील्ड टाउन हॉल की इमारत पर चढ़ते और इजराइल के झंडे की जगह फलस्तीनी ध्वज लगाते हुए देखा जा सकता है। साउथ यॉर्कशायर पुलिस ने कहा है कि मंगलवार को हुए प्रदर्शन के बाद अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है और जांच जारी है। 

ये भी पढे़ं- लंदन के ल्यूटन हवाई अड्डे पर आग लगने से पार्किंग का कुछ हिस्सा ढहा, कमरे में कैद हुई घटना...VIDEO