हल्द्वानी: प्राचार्य ने तलब की कृष्णा की केस फाइल, बच्चे की मौत का मामला

हल्द्वानी,अमृत विचार। गरुड़ (बागेश्वर) निवासी बच्चे की एसटीएच में हुई मौत के मामले में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने न्यूरोलॉजी विभाग से केस फाइल तलब की है। प्राचार्य का कहना है कि केस अध्ययन करने के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी।
बीते शनिवार को बागेश्वर के पाटली धारा बगड़ तोक निवासी कृष्णा (11) पुत्र कैलाश की एसटीएच में मौत हो गई थी। इस मामले में एनेस्थीसिया विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। विभाग की ओर से समय पर फिटनेस न मिलने के कारण कृष्णा का ऑपरेशन नहीं हो पाया था। रविवार को प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक राज से कृष्णा की पूरी केस फाइल समायानुसार मांगी, जो उन्होंने प्राचार्य को भेज दी है।
सूत्रों के अनुसार प्राचार्य को भेजी गई रिपोर्ट में एनेस्थीसिया विभाग के जूनियर डॉक्टर के रजिस्टर में गलत टाइम डालने की भी पुष्टि की गई है। शनिवार को जब न्यूरो सर्जन ने बच्चे को देखा था उसके तुरंत बाद ही उन्होंने एनेस्थीसिया विभाग को सिटी स्कैन समेत सभी जांच रिपोर्ट भेजकर ऑपरेशन की जरूरत बताई थी।
लेकिन विभाग के जूनियर डॉक्टर शाम को बच्चे को देखने पहुंचे थे। बहरहाल, प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने मामले को गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि मामले की पूरी फाइल विभाग ने भेज दी है। अध्ययन करने के बाद एसटीएच एमएस के साथ बातचीत कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।