बरेली: रामपुर गार्डन में कार टकराने पर भिड़े दो पक्ष, तीन लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा

बरेली, अमृत विचार। रामपुर गार्डन में कार टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। तीन युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर पुलिस अधिकारियों से की गई। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता होना बताया है।
बरेली और यूपी पुलिस को एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की गई कि रामपुर गार्डन में कार टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। काफी देर तक कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। वायरल वीडियो में तीन लोग मिलकर एक युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं। मारपीट में एक युवक सड़क पर गिर गया। आठ सेकेंड के वीडियो में आसपास खड़े लोग मारपीट होते देख रहे हैं। इसके बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस की ओर से जवाब दिया गया कि इस प्रकरण में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। दोनों पक्ष किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे।
ये भी पढे़ं- बरेली: नवरात्र से पहले प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा का प्लान बनाकर लागू करें- आईजी