बरेली: नवरात्र से पहले प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा का प्लान बनाकर लागू करें- आईजी
बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को लेकर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने रेंज के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्राद्ध पक्ष चल रहा है। नवरात्र शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है।
ऐसे में सभी जिलों में प्रमुख मंदिरों का सुरक्षा प्लान तैयार कर लागू किया जाए। मंदिरों में महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाए। जो भी संवदेनशील स्थान हैं, वहां पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। जो लोग पिछले दिनों जेल से छूटे हैं, उनका भी सत्यापन कराया जाए। देहात क्षेत्र और रात में हाईवे पर मुस्तैदी बरती जाए। पीलीभीत जिले की सीमा नेपाल देश से लगी है, यहां भी संदिग्ध वाहनों और आने जाने वालों पर नजर रखी जाए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत चारों जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: चौकी के पास तीन युवकों ने ई-रिक्शा चालक को धुना, भीड़ ने एक को पकड़कर जमकर पीटा
