मंत्री जितिन प्रसाद ने किया माँ विंध्यवासिनी का दर्शन, बोले- विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा विंध्य कॉरिडोर

मंत्री जितिन प्रसाद ने किया माँ विंध्यवासिनी का दर्शन, बोले- विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा विंध्य कॉरिडोर

विन्ध्याचल। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद कहा कि विंध्य कॉरिडोर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा और इसकी भव्यता ऐसी होगी की समूचे विश्व की निगाहे आकर टिकेगी । मंदिर में दर्शन् के बाद मीडिया से मुखातिब हुए मंत्री ने कहा कि स्थानियो द्वारा कुछ सुझाव तथा शिकायते मिली है , जिसपर हमलोग समीक्षा बैठक करेंगे। लोकनिर्माण विभाग के बहुत सारी योजनाएं चल रही है। 

आज इसी क्रम में मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ । मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ द्वारा भव्य कोरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है ।यह उनकी महत्वाकांक्षी योजना है। यह अपने आप में एक अलग रुप रंग में होगी। काशी-विश्वनाथ की तर्ज पर यहां भी कोरिडोर निर्माण प्रगति पर है । 

उन्होंने कहा “ आज मैंने खुद स्थानीय मंत्री आशीष पटेल एवं अन्य पदाधिकारी के साथ पूरे परिक्षेत्र का अवलोकन किया है ।” इसके पूर्व लोकनिर्माण मंत्री ने मां विंध्यवासिनी दर्शन के पश्चात कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार से योजना के विषय में मौजूद डिजाइन को भी समझा। 

कुछ लोगों ने पक्काघाट मार्ग की चौड़ाई डिजाइन के कारण संकुचित किए जाने तथा बिजली विभाग द्वारा काफी बड़े बड़े विद्युत पैनल बॉक्स लगाए जाने को लेकर होने वाली परेशानी के संबंध में मंत्री से शिकायत की , जिसपर मंत्री ने पक्काघाट , कोतवाली मार्ग तथा परिपथ का स्थलीय निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। लोक निर्माण मंत्री के सभी धार्मिक आयोजन को स्थानीय भाजपा विधायक एवं पुरोहित रत्नाकर मिश्र के परिवार के लोगो द्वारा कराया गया।इस भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मंत्री आशीष पटेल विधायक रमाशंकर सिंह आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -जौनपुर में मनाई गयी महान स्वतंत्रता सेनानी दुर्गा भाभी की 116 वीं जयंती