Asian Games 2023 : सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक
हांगझोऊ। चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे 19वे एशियाई खेलों में भारत का स्वर्णिम सफर जारी है। भारत ने शनिवार को न सिर्फ पदक तालिका में पहली बार 100 के पार पहुंचने का रिकार्ड बनाया बल्कि एशियाई खेलों में पहली बार बैडमिंटन का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बैडमिंटन के पुरुष युगल फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने दक्षिण कोरिया के चोई सोल्ग्यू और किम वोन्हू को 21-18, 21-16 से हराकर एशियाई खेलों में भारत के लिये पहला बैडमिंटन स्वर्ण पदक जीता। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भारत ने एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता था। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने जकार्ता 2018 एशियन गेम्स में महिला एकल स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
🔝 TEAM of SAT-CHI💯🏸
— SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023
🇮🇳's dynamic duo @satwiksairaj and @Shettychirag04 has once again given us a moment that will go down in history.👏
With unparalleled teamwork, they have clinched the 1️⃣st ever Gold🥇 Medal in the Men Doubles Event.
Also the 1️⃣st ever Gold🥇 medal in… pic.twitter.com/Wf4rdQk4ML
दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 56 मिनट के खेल में 21-18, 21-16 से हरा कर ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। चोई और किम ने भारत की शीर्ष वरीय जोड़ी का साहस के साथ मुकाबला किया। इस बीच सात्विक और चिराग ने कुछ अच्छे ड्रॉप शॉट, स्मैश और बैकहैंड शॉट लगाते हुए पहला गेम 29 मिनट का समय लेकर 21-18 से अपने नाम किया। दूसरा गेम भी बेहद रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों ने लगातार बेहतरीन प्रयास किए लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी जोड़ी के ख़िलाफ़ ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाए रखी।
भारतीय जोड़ी ने इसके बाद लगातार कई शानदार शॉट लगाते हुए विरोधी टीम को ग़लती करने के लिए मज़बूर किया। चोई सोल्ग्यू और किम वोन्हू ने ब्रेक के बाद अपने स्कोर में 8 अंक का इज़ाफ़ा ज़रूर किया लेकिन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने के लिए दूसरे गेम को 21-16 से जीत लिया।
𝐒𝐚𝐭𝐂𝐡𝐢 𝐖𝐢𝐭𝐡 𝐀𝐧𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐢𝐜 𝐖𝐢𝐧 😎
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 7, 2023
Dream Duo Gets the Dream Final Done & Dusted for Bharat 🔥
Hats off to history scripting duo of @satwiksairaj and @Shettychirag04 on another glorious triumph, becoming the 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭-𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧… pic.twitter.com/negxT8EHWj
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने रजत और एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल का कांस्य पदक अपने नाम किया था हालांकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के क्वार्टरफाइनल में हार जाने के बाद महिला एकल स्पर्धा में भारतीय चुनौती गुरुवार को समाप्त हो गई थी। इस तरह, भारत ने एशियाई खेल 2023 बैडमिंटन में तीन पदक के साथ अपना अभियान ख़त्म किया जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।
ये भी पढे़ं : IND vs AFG Asian Games 2023 : भारत ने क्रिकेट में जीत गोल्ड मेडल, बिना मैच खेले विजेता बनी टीम इंडिया....जानिए कैसे?