IND vs AFG Asian Games 2023 : भारत ने क्रिकेट में जीत गोल्ड मेडल, बिना मैच खेले विजेता बनी टीम इंडिया....जानिए कैसे?

IND vs AFG Asian Games 2023 : भारत ने क्रिकेट में जीत गोल्ड मेडल, बिना मैच खेले विजेता बनी टीम इंडिया....जानिए कैसे?

नई दिल्ली। भारत ने क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत ल‍िया है। क्रिकेट का फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। चूंकि भारतीय टीम रैंकिंग में अफगान‍िस्तान से आगे थी, इस कारण उसे गोल्ड मेडल म‍िला। भारतीय टीम को बार‍िश की वजह से बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।

भारत और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को एशियाई खेलों के क्रिकेट मैच का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को उच्च वरीयता के कारण विजेता घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाये थे। इसके बाद लगातार बारिश के कारण यहां के ‘झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी‘ क्रिकेट मैदान में खेल नहीं हो सका। अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने शुरुआती चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिये। शिवम दुबे  (1-0-4-1) जुबैद अकबरी (पांच) को आउट किया जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (चार) अर्शदीप सिंह (3-0-17-1) का शिकार बने। 

नूर अली जादरान (एक) गफलत का शिकार हो कर रवि बिश्नोई की थ्रो पर रन आउट हो गये। शहीदुल्लाह ने 43 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेल टीम का संकट से बाहर निकाला। अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज ने अफसर जजई (15) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े।  

इस साझेदारी को बिश्नोई (4-0-12-1) ने तोड़ा। वामहस्त स्पिनर शाहबाज अहमद (3.2-0-28-1 ने इसके बाद करीम जन्नत (एक) को बोल्ड किया। कप्तान गुलबदिन नायब ने इसके बाद शाहिदुल्ला के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। नायब ने 24 गेंद में नाबाद 27 रन बनाने के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़ें। बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और श्रीलंका के मैच रेफरी ग्रैम लैब्रूइ ने मैदान का मुआयना करने के बाद इसे रद्द घोषित कर दिया। भारतीय टीम बेहतर वरीयता के आधार पर विजेता बनी।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी मीडिया को वीजा देना ‍BCCI का काम, वह प्रयास कर रहा है : आईसीसी 

ताजा समाचार

छात्र को अगवा कर मांगी फिरौती, फिर कर दी हत्या, पुलिस गिरफ्त में आरोपी 
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 16 में साझा किया मजेदार-यादगार पल
कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन