IND vs AFG Asian Games 2023 : भारत ने क्रिकेट में जीत गोल्ड मेडल, बिना मैच खेले विजेता बनी टीम इंडिया....जानिए कैसे?
नई दिल्ली। भारत ने क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत लिया है। क्रिकेट का फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। चूंकि भारतीय टीम रैंकिंग में अफगानिस्तान से आगे थी, इस कारण उसे गोल्ड मेडल मिला। भारतीय टीम को बारिश की वजह से बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।
Well done #TeamIndia! 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) October 7, 2023
The @Ruutu1331-led side clinch a Gold 🥇 Medal at the Asian Games! 👏👏#IndiaAtAG22 | #AsianGames pic.twitter.com/UUcKNzrk0N
भारत और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को एशियाई खेलों के क्रिकेट मैच का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को उच्च वरीयता के कारण विजेता घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाये थे। इसके बाद लगातार बारिश के कारण यहां के ‘झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी‘ क्रिकेट मैदान में खेल नहीं हो सका। अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने शुरुआती चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिये। शिवम दुबे (1-0-4-1) जुबैद अकबरी (पांच) को आउट किया जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (चार) अर्शदीप सिंह (3-0-17-1) का शिकार बने।
नूर अली जादरान (एक) गफलत का शिकार हो कर रवि बिश्नोई की थ्रो पर रन आउट हो गये। शहीदुल्लाह ने 43 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेल टीम का संकट से बाहर निकाला। अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज ने अफसर जजई (15) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े।
इस साझेदारी को बिश्नोई (4-0-12-1) ने तोड़ा। वामहस्त स्पिनर शाहबाज अहमद (3.2-0-28-1 ने इसके बाद करीम जन्नत (एक) को बोल्ड किया। कप्तान गुलबदिन नायब ने इसके बाद शाहिदुल्ला के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। नायब ने 24 गेंद में नाबाद 27 रन बनाने के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़ें। बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और श्रीलंका के मैच रेफरी ग्रैम लैब्रूइ ने मैदान का मुआयना करने के बाद इसे रद्द घोषित कर दिया। भारतीय टीम बेहतर वरीयता के आधार पर विजेता बनी।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी मीडिया को वीजा देना BCCI का काम, वह प्रयास कर रहा है : आईसीसी