उन्नाव के खिलाड़ी ने उड़ीसा में सिल्वर मेडल जीतकर नाम किया रोशन: जिले के लोगों ने खुशी जाहिर की

उन्नाव के खिलाड़ी ने उड़ीसा में सिल्वर मेडल जीतकर नाम किया रोशन: जिले के लोगों ने खुशी जाहिर की

उन्नाव, अमृत विचार। उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में योनेक्स सीनियर 47 इंटर स्टेट इंटर जोन व जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ईस्ट जोन की टीम के साथ जिले के खिलाड़ी ने भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

बता दें कि फाइनल मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया। जिसमें दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को हराया। प्रदेश की सिल्वर मेडलिस्ट टीम को मुख्यमंत्री नगद पुरस्कार देंगे। प्रदेश की टीम में जिले के अर्चित सिन्हा सहित अन्य खिलाड़ी रहे। प्रदेश की टीम ने बरसों बाद रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि पाई है। उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास, अध्यक्ष नवनीत सहगल, सुधर्मा सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। 

वहीं प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी अर्चित सिन्हा को उनकी उपलब्धि पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी फोन पर बधाई दी। इसके अलावा अरविंद कमल, सभासद बृजेश पांडेय, अतुल वर्मा, पीके मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, ऋषभ पांडेय, सुनील त्रिपाठी, रवि सिन्हा, मोनिका सिन्हा, ललित सिन्हा, डॉ. शशिकांत, आनंद आहूजा, अभिजीत यादव, मयंक, ओम मिश्रा आदि ने बधाई देते हुए ख़ुशी जाहिर की।

ये भी पढ़ें- Kannauj Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड कार रांग साइड जा रहे ट्रक से टकराई...पांच डॉक्टरों की मौत व एक घायल

ताजा समाचार

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू
फिलिप ह्यूज को दसवीं बरसी पर किया गया याद, आंसू नहीं रोक पाए सीन एबॉट...गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी मौत
अस्पताल में नहीं खाली बेड, मरीजों को कर रहे रेफर, परेशान हो रहे मरीज
देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हो माफ, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन
Syed Mushtaq Ali Trophy : उर्व‍िल पटेल ने 28 गेंदों में जड़ा शतक, तोड़ा ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड...IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
नक्सली माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या, शव बरामद...15 लाख का था इनाम