Google करेंगे यूट्यूब और जीमेल के लेआउट में ये बड़े बदलाव

यूट्यूब आज सिर्फ एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि आज यह कई लोगों का रोजगार का साधन भी है। आज कई लोग अपने टैलेंट के दम पर अच्छा पैसा कमा रहे है। हर 60 सेकड़ में यूट्यूब पर 500 घंटे का कंटेंट दुनिया भर में अपलोड होता है।
जानकारी के अनुसार कंपनी मोबाइल वर्जन में कुछ बदलाव करने वाली है दरअसल, मोबाइल ऐप में 'Library' के ऑप्शन को बदलकर 'You' करने वाली है। इस ऑप्शन के अंदर हिस्ट्री, प्लेलिस्ट, योर वीडियो आदि का ऑप्शन मिलता है। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार Profile टैब को भी गूगल टॉप से बॉटम में शिफ्ट करने वाला है।
यह ऑप्शन आप को You के अंदर मिलेगा। इसके साथ ही गूगल ने यूट्यूब के साथ ही जीमेल में भी बदलाव किए है। गूगल द्वारा जीमेल में Select All नाम का एक ऑप्शन जोड़ा है। जिसके जरिए आप एकबार में 50 मेल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Earthquake: आखिर बार-बार क्यों आता है भूकंप?, बरतें ये सावधानी...ऐसे करें अपना बचाव