बरेली: वनखंडी नाथ मंदिर के पास विकसित होगा पार्क, अफसरों ने मामला सुलझाया

बरेली: वनखंडी नाथ मंदिर के पास विकसित होगा पार्क, अफसरों ने मामला सुलझाया

बरेली, अमृत विचार। वनखंडीनाथ मंदिर के पास नगर निगम अपनी जमीन पर पार्क विकसित करेगा। मंदिर कमेटी जिस जगह को अपनी बता रही थी। निर्माण कार्य को लेकर जिस जगह पर आपत्ति जताई गई थी। मंगलवार को बैठक कर अफसरों ने इस मामले को हल कर लिया।

वनखंडी नाथ मंदिर के समीप नगर निगम की जमीन है। कई वर्षों बाद उस जमीन पर निगम का कब्जा हो पाया है। पहले जमीन पर दूसरे लोग काबिज थे। लगभग डेढ़ साल पहले कब्जे में आई इस जमीन पर निगम ने पार्क विकसित करने की योजना बनाई। इसी योजना पर पिछले दिनों काम शुरू करते ही वनखंडी नाथ मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जमीन पर स्टे बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था। 

कमेटी ने नगर आयुक्त से भी इस संबंध में वार्ता की थी। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कमेटी को बताया था कि जमीन नगर निगम की है। वार्ता के दौरान कमेटी के लोग भी मान गए थे कि निगम की ही जमीन है। कमेटी ने निर्माण की दिशा बदलने की बात कही थी। इस पर नगर आयुक्त ने अफसरों को भेजकर साइट देखने की बात कही थी।

मंगलवार को अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने वनखंडी नाथ मंदिर के पास की जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर निगम को कब्जा लेने में सक्रियता निभाई थी। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अफसरों से बात की। बोले- पार्क के मुख्य द्वार की दिशा बदल दी जाए। अपर नगर आयुक्त ने उन्हें बताया कि पार्क विकसित होने से मंदिर की भव्यता बढ़ेगी। द्वार को लेकर जो भ्रम था, उसे दूर कर दिया गया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कमेटी के साथ वार्ता हुई थी। उसमें कमेटी के जो समस्या थी। वार्ता के बाद उसे दूर कर दिया गया।

ये भी पढे़ं- कुतुबखाना पुल: व्यापारियों ने शुरू की कोर्ट जाने की तैयारी