रुद्रपुर: बड़े भाई तारा सिंह के बेटों को लेकर चाचा सुच्चा के मन में थी टिस, गोली मारते वक्त नहीं कांपे हाथ

मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। गांव रायपुर में हुए राजा हत्याकांड को लेकर हत्या की कई वजह सामने आ रही है। हत्याकांड के बाद मौके पर मौजूद परिजनों का आरोप था कि हत्यारोपी सुच्चा सिंह अपने बड़े भाई तारा सिंह के जवान बेटों को देखकर व्यक्तिगत द्वेष भावना रखता था। इसका कारण उसके खुद के बच्चे ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाते थे। कोई जवान होकर मर जाता था तो कोई पैदा होने के दौरान ही दम तोड़ देता था।
रविवार को हुए राजा हत्याकांड के दौरान पता चला कि तारा सिंह की पांच लड़कियां और बड़ा बेटा लखविंदर सिंह व छोटा बेटा यानि मृतक राजेंद्र सिंह उर्फ राजा था। मगर उसके छोटे भाई व हत्यारोपी चाचा सुच्चा सिंह की तीन लड़कियां हैं। मगर उसके दो बेटे कुछ साल पहले ही मर गए थे। आरोप था कि जब सगे भाई के बेटों की मौत में तारा का परिवार जाता था तो वह अक्सर अपने भाई तारा सिंह को देख कर धमकी भरे अंदाज में भतीजों की मौत में आने की चेतावनी देता था।
परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार विद्युत पोल से बिजली का तार लगाने को लेकर हत्यारोपी सुच्चा मारने की धमकी देते हुए विवाद कर चुका है। यही कारण है कि रविवार को जब तारा का छोटा बेटा बिजली पोल पर तार लगाने के लिए चाचा के घर के पास पहुंचा तो आरोपी चाचा ने तमंचे से गोली मारकर सगे भतीजे की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस राजा हत्याकांड में पारिवारिक रंजिश की एंगल पर भी तफ्तीश कर रही है।
बड़ी मन्नतों के बाद हुए थे दो बेटे
रुद्रपुर। रायपुर में हुए राजा हत्याकांड के बाद मृतक युवक के पिता तारा सिंह ने बताया कि उसकी लगातार पांच लड़कियां हुई। बेटों की चाह के कारण उसने व उसकी पत्नी ने धार्मिक स्थलों पर जाकर मन्नत मांगी। उसके बाद उसके दो बेटे लखविंदर सिंह व राजू उर्फ तारा सिंह पैदा हुए थे। पांच बहनों के सबसे ज्यादा लाडला राजा हुआ करता था, क्योंकि वह हमेशा बहनों के हर सुख दुख का ख्याल रखता था। मगर छोटे बेटे की हत्या होने के बाद बहनों का बुरा हाल है और माता-पिता भी बेसुध पड़े हुए है।
पांच माह पहले ही हुई थी राजा की शादी
रुद्रपुर। गांव बगवाड़ा की रहने वाली सिमरन कौर की अभी हाथ की मेहंदी भी नहीं मिटी थी कि सगे चाचा ने गोली मारकर उसका सुहाग ही उजाड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक राजा की पांच माह पहले ही रुद्रपुर बगवाड़ा की रहने वाली सिमरन के साथ शादी हुई थी और परिवार में शादी को लेकर बहुत उत्साह भी था। मगर पांच माह बाद यही खुशी मातम में बदल जाएगा। इसका तारा के परिवार को अंदेशा भी नहीं था। हत्याकांड को लेकर पूरा गांव सदमे में है।
गांव रायपुर में राजा हत्याकांड को लेकर हत्यारोपी चाचा की सरगर्मी से तलाश शुरू की जा रही है। हत्यारे चाचा की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाल व एसएसआई के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा हत्याकांड की वास्तविक विवाद की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही राजा हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर