बरेली: ‘महिला अपराध तुरंत होंगे दर्ज, बवालियों पर रहेगी नजर’

बरेली: ‘महिला अपराध तुरंत होंगे दर्ज, बवालियों पर रहेगी नजर’

बरेली, अमृत विचार। नवागंतुक एसएसपी रोहित सजवाण ने मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने सबसे पहले जनसुनवाई की। इसके बाद मातहतों को निर्देश दिए कि सबसे पहले वह जनता की फरियाद सुने। उन्होंने कहा की लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला संबंधी अपराध के बारे में …

बरेली, अमृत विचार। नवागंतुक एसएसपी रोहित सजवाण ने मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने सबसे पहले जनसुनवाई की। इसके बाद मातहतों को निर्देश दिए कि सबसे पहले वह जनता की फरियाद सुने।

उन्होंने कहा की लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला संबंधी अपराध के बारे में कहा कि शिकायत आने पर पहले रिपोर्ट दर्ज करें फिर विवेचना करें। अगर जांच में आरोप गलत पाए जाते हैं तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह पूर्व में यहां एसपी सिटी रह चुके हैं। सरकार की प्राथमिकता पर ध्यान दिया जाएगा। जनता को अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए थाने में ही फरियाद सुनी जाएगी। थाने में दलालों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहे।

अपराधियों की जगह जेल में है। क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर पर पूरा ध्यान रहेगा। महिला अपराध पर पूरा ध्यान रहेगा। यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शहर में मोहल्लेवार और गांवों में बीट के हिसाब से पुरानी रंजिशों के रजिस्ट्रर तैयार करवाए जा रहे हैं।

ताजा समाचार