बरेली: खून की कमी... हाई रिस्क की श्रेणी में 2949 गर्भवती महिलाएं

जांच में 15 फीसदी गर्भवतियों में खून की कमी पाई गई

बरेली: खून की कमी... हाई रिस्क की श्रेणी में 2949 गर्भवती महिलाएं

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। खानपान में लापरवाही और आयरन की कमी से गर्भवती महिलाएं एनीमिया यानी खून की कमी से ग्रसित हो रही हैं। जिले में छह महीने में करीब 20 हजार महिलाओं की खून की जांच की गई। इनमें 15 फीसदी गर्भवतियों में खून की कमी मिली। ऐसी 2949 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: गाली-गलौज का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दो भाइयों को किया घायल

गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नेशनल आयरन प्लस इनीशिएटिव योजना सहित अनेक कार्यक्रम का संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन अनदेखी और जागरूकता के अभाव में महिलाएं एनीमिया की चपेट में आ रही हैं। जिला महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैव्या ने बताया कि अस्पताल में अधिकांश मामले एनीमिया से ग्रसित पहुंच रही हैं। 

एनीमिया से बचाव के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। संपूर्ण पौष्टिक आहार के साथ ही विटामिन सी के लिए अमरूद, आंवला और संतरे का जूस लेना चाहिए। आयरन और कैल्शियम की गोली खाने के साथ ही समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए । सीएमएस डॉ. त्रिभुवन सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट दी जा रही है। आशा और एएनएम को उनकी नियमित मानीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- बरेली: नगर निगम के निर्माण कार्य से 'जूना अखाड़ा के साधु-संत नाराज', बड़े आंदोलन की चेतावनी

ताजा समाचार

Shahjahanpur News : मां मायके गई तो पिता ने 4 बच्‍चों को उतारा मौत के घाट, खुद भी क्यों दी जान
लखनऊ: सिल्वर अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 7 टू व्हीलर और 4 कारें जली, 6 लोग सुरक्षित निकाले गए
बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस हमारे साझा इतिहास का प्रमाण: PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लेखा पत्र
रामजीलाल सुमन के आवास हुए हमले के विरोध में पल्लवी पटेल ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
बीजॉय नाम्बियार की अगली फिल्म में दिखेगा आदर्श गौरव का नया अवतार, देखें क्या बोले एक्टर
Bareilly: पांच साल में बरेली मल्टी इंडस्ट्रियल व कमर्शियल गतिविधियों का होगा केंद्र