खटीमा: सुरई रेंज में वन कर्मियों ने मिली आधा दर्जन कच्ची शराब भट्टियां, माफिया फरार

खटीमा: सुरई रेंज में वन कर्मियों ने मिली आधा दर्जन कच्ची शराब भट्टियां, माफिया फरार

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के सुरई वन रेंज के अंतर्गत कच्ची शराब माफियाओं के सक्रिय होने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जंगल में छापा मारा। टीम को रेंज के कक्ष संख्या 12 में आधा दर्जन शराब भटटी मिलीं। टीम को देखते ही शराब माफिया सामान छोड़कर फरार हो गए। टीम ने शराब भटटी को नष्ट किया।

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत सुरई जंगल कच्ची शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाया। रेंजर राजेंद्र मनराल के दिशा निर्देशन में वन विभाग टीम को कक्ष संख्या 12 में आधा दर्जन से अधिक भट्टियां मिली। जिनमें शराब तैयार हो रही थी।

रेंजर मनराल ने बताया कि टीम ने  सभी भट्टियों सहित शराब बनाने के उपकरण तथा सात हजार लीटर लाहन, सैकड़ांे लीटर कच्ची शराब मौके पर नष्ट किया। अभियान से शराब माफिया में हड़कंप मचा रहा। बताया गया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में रेंजर मनराल डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी, वन दरोगा अजमत खां, वन दरोगा गोविंद सिंह कोरंगा, बीट प्रभारी चंद्रप्रकाश, बीट प्रभारी रविंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

ताजा समाचार

पशुओं में खुरपका-मुंहपका की बढ़ी बीमारी, ब्रिटेन ने सभी यूरोपीय संघ देशों से मांस-डेयरी उत्पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध 
BOI ने वापस की 400 दिन की विशेष सावधि जमा योजना, ब्याज दरों में भी करेगा कटौती
बदायूं में 9 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले, एक का छिना चार्ज 
ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के फैंस, Jaat का धूम बरकरार
Hanuman Janmotsav 2025: पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हनुमान चालीसा का पाठ
हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता का बड़ा ऐलान, कहा- वक्फ बिल बंगाल में नहीं होगा लागू, कृपया शांत रहें