अनुराग ठाकुर ने कहा- अवैध व्यापार, संगठित अपराध और आतंकवाद के तंत्र को खत्म करने की जरूरत

अनुराग ठाकुर ने कहा- अवैध व्यापार, संगठित अपराध और आतंकवाद के तंत्र को खत्म करने की जरूरत

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि अवैध व्यापार, संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच संबंध वैश्विक सुरक्षा के लिए एक स्पष्ट खतरा उत्पन्न करता है। ठाकुर ने देश की सुरक्षा और समृद्धि को कमजोर करने वाले नेटवर्क को खत्म करने की जोरदार वकालत की। 

फिक्की द्वारा आयोजित एमएएससीआरएडीई (द मूवमेंट अगेंस्ट स्मगल्ड एंड काउंटरफेट ट्रेड) 2023 सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि अवैध व्यापार में वृद्धि वैश्वीकरण का एक परेशान करने वाला परिणाम है जो पांच हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भारत की प्रगति को प्रभावित करता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘अवैध व्यापार, चाहे वह तस्करी, जालसाजी या कर चोरी जैसी गतिविधियों के माध्यम से किया जाता हो, काफी सामाजिक-आर्थिक नुकसान पहुंचाता है। यह न केवल हमारी प्रगति में बाधा डालता है, बल्कि खर्च भी बढ़ाता है, जिससे ये महत्वपूर्ण लक्ष्य हमारी पहुंच से और भी दूर हो जाते हैं।’’ 

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ठाकुर ने कहा, ‘‘आइए हम इस महत्वपूर्ण प्रयास में हाथ मिलाएं, हमारी सुरक्षा और समृद्धि को कमजोर करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए मिलकर काम करें। अवैध व्यापार के खिलाफ लड़ाई सिर्फ एक आर्थिक लड़ाई नहीं; यह शांति, स्थिरता और हमारी दुनिया के भविष्य की लड़ाई है।’’

उन्होंने कहा कि अवैध व्यापार का जटिल और चिंताजनक विस्तार एक व्यापक रणनीति तैयार करने के लिए बेहतर अंतर-सरकारी सहयोग और सार्वजनिक-निजी भागीदारी की आवश्यकता को रेखांकित करता है। ठाकुर ने कहा कि अवैध व्यापार आतंकवादी संगठनों के लिए राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो उन्हें उनकी नापाक गतिविधियों को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाता है। 

उन्होंने कहा, "ये अवैध नेटवर्क नकली सामानों की बिक्री, उत्पादों, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी से फलते-फूलते हैं, मुनाफे को आतंक के कृत्यों के वित्तपोषण में लगाते हैं जो राष्ट्रों की शांति और स्थिरता को बाधित करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अवैध व्यापार, संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच अंतर्निहित संबंध वैश्विक सुरक्षा के लिए एक स्पष्ट खतरा उत्पनन करता है, जिससे यह जरूरी हो जाता है कि हम इस मुद्दे का डटकर मुकाबला करें।’’ 

ये भी पढे़ं- नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में 3695 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे