Asian Games 2023 : पलक गूलिया को गोल्ड, ईशा सिंह को सिल्वर...भारतीय निशानेबाजों ने की पदकों की बौछार
हांगझोऊ। पलक गूलिया और ईशा सिंह ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते । दोनों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए शीर्ष दो स्थान हासिल किये ।17 वर्ष की पलक ने स्वर्ण और ईशा ने रजत पदक जीता। भारत ने इस एशियाई खेलों में निशानेबाजी में छह स्वर्ण समेत 17 पदक जीत लिये हैं । पाकिस्तान की तलत किश्माला को कांस्य पदक मिला।
🥇 A Brilliant Victory Unfolds! 🌟
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
🇮🇳's 10m Air Pistol shooter and #KheloIndiaAthlete Palak has clinched the GOLD MEDAL at #AsianGames2022, adding another glorious chapter to our nation's shooting legacy! 🥇🔫
The 17 year old has not only delivered big but surprised us all!… pic.twitter.com/KVuN6yCIGs
पलक का यह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक है। उसने फाइनल में 242 . 1 स्कोर किया जो एशियाई खेलों में रिकॉर्ड है । बुधवार को 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत जीतने वाली ईशा 10 मीटर एयर पिस्टल रजत जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी । ईशा ने व्यक्तिगत फाइनल में 239 . 7 स्कोर किया । पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण (587) टीम में थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया । चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला।
ऐश्वर्य और स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया । अखिल पांचवें स्थान पर रहते हुए भी फाइनल में जगह नहीं बना सके क्योंकि आठ टीमों के फाइनल में एक देश से दो ही प्रतियोगी भाग ले सकते हैं । अगले साल पेरिस ओलंपिक में पदक उम्मीद स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 591 स्कोर किया। ऐश्वर्य का भी यही स्कोर था लेकिन इनर 10 ज्यादा मारने के कारण स्वप्निल शीर्ष रहे।
A RICH MEDAL HAUL FOR ESHA SINGH🥇🥈#AsianGames2022
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
🇮🇳's sharpshooter @singhesha10 showcased her extraordinary talent, securing a SILVER MEDAL in the 10m Air Pistol competition! 🥈🔫
This is Esha' s 4️⃣th medal so far. Both GOLD and SILVER in the same event goes to 🇮🇳🔥 We… pic.twitter.com/pDhkO7SPBx
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में 18 वर्ष की ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) का कुल स्कोर 1731 रहा । चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है । चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला । ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है ।वहीं ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
भारत की अब तक की पदक तालिका
- 8 गोल्ड
- 11 सिल्वर
- 12 ब्रॉन्ज
- कुल 31 मेडल
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने रजत पदक जीता