बरेली: कारोबारी से सेल्समैन ने किया लाखों का गबन, FIR दर्ज
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। एक पेंट कारोबारी से उसके सेल्समैन ने लाखों रुपए का गबन कर लिया और फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर दो आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
संदल बाजार थाना किला के रहने वाले पेंट कारोबारी मोहम्मद अली ने बताया कि उनकी सीबीगंज में खड़ौआ के पास नेशनल पेंट इंडिया के नाम से फैक्ट्री है। उसका माल बरेली व आसपास के क्षेत्रों में बिक्री के लिए भेजा जाता है। फैक्ट्री का सेल्समैन नदीम खां उधारी के रुपए लाने का काम करता है। बीते दिनों वह कई कारोबारियों से करीब 16 लाख रुपए की रकम वसूल कर लाया और मालिक को देने के बजाय गबन कर फरार हो गया।
जब फैक्ट्री मालिक को इसकी जानकारी हुई तो वह आरोपियों के घर पहुंचे तो उसके पिता यामीन फैक्ट्री मालिक के साथ गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान के यहां पेश हुआ। एस एसपी के आदेश पर दो आरोपियो पिता पुत्र के विरुद्ध थाना सीबीगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में डेंगू-मलेरिया वार्ड फुल, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 149