रुड़की:  पुलिस ने बिना वीजा और पासपोर्ट के एक बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार

रुड़की:  पुलिस ने बिना वीजा और पासपोर्ट के एक बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार

रुड़की, अमृत विचार। कलियर पुलिस ने बिना वीजा और पासपोर्ट कलियर में रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी दो दिन पूर्वी कलियर में आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Capture

कलियर में चल रहे उर्स को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार देर रात पुलिस और खुफिया विभाग ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने पहले खुद को गुजरात का निवासी बताया। 

इसके बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बताया कि उसका नाम और पता शेख अब्दुल रफीक पुत्र शेख अब्दुल अजीज उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम मोनी, पोस्ट/ जिला बागेरहाट डिविजन खुलना, बांग्लादेश है। साथ ही बताया कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के वर्ष 2012 में गुजरात आया था और वहीं जाकर मजदूरी करने लगा था। दो दिन पूर्व ही वह गुजरात से ट्रेन के जरिए कलियर आया था। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद