सुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड : 60 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ, मुख्य हत्यारोपी का नहीं लगा सुराग

नगर कोतवाल के निलंबन के बाद श्रीराम पांडेय को मिली कमान

सुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड : 60 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ, मुख्य हत्यारोपी का नहीं लगा सुराग

सुलतानपुर, अमृत विचार। चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अजय नारायण सिंह 60 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। विवेचक बनाए गए नगर कोतवाल का निलंबन और जांच शुरू होने के बाद इस निर्मम हत्याकांड की विवेचना अधर में लटकती दिखी रही है। मंगलवार की देर शाम एसपी सोमेन बर्मा ने एसएचओ धनपतगंज श्रीराम पांडेय को नगर कोतवाली की कमान थमा दी। हालांकि, मंगलवार को नरायनपुर में प्रशासनिक टीम पहुंचकर जमीनों का चिन्हांकन शुरू कर दिया है।

अपराधी अजय नारायण सिंह व उसके परिवार ने नारायणपुर क्षेत्र की बहुतेरी जमीनें अवैध रूप से कब्जा कर रखी हैं। इसको संज्ञान लेकर उस क्षेत्र में राजस्व टीम द्वारा चिन्हांकन शुरू हो गया है। प्रशासनिक टीम मंगलवार को पहुंचकर सोमवार को कई गई बुलडोजर की कार्रवाई वाले स्थानों पर पत्थर के पिलर गाड़कर चिह्नांकन किया। एसडीएम सदर सीपी पाठक की मानें तो बुधवार से सर्वे किया जाएगा। अवैध जमीन आरोपियों के कब्जे में मिलने पर जिला प्रशासन उसे मुक्त कराएगा।

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के निलंबन के बाद जो वरिष्ठ होता है उसे चार्ज मिलता है। सेकंड अफसर मेडिकल पर चला गया। घंटाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार को चार्ज दिया गया है। विवेचना नगर कोतवाल को दी गई है। विवेचना के दौरान ही जांच पड़ताल के बाद दूसरी तहरीर के बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। अब केवल मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी ही बची है। शेष कार्रवाई की जा चुकी है। टीमें लगी है। जल्द ही मुख्य अभियुक्त अजय नारायण को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, एसपी सोमेन बर्मा ने प्रभारी निरीक्षक धनपतगंज श्रीराम पांडेय को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की जिम्मेदारी दे दी। इसकी सूचना एसपी पीआरओ मीडिया सेल के माध्यम से दी गई।

कल चार करोड़ की जमीनें हुई थी मुक्त
सोमवार को घनश्याम तिवारी हत्याकांड में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय नारायणपुर के अवैध कब्जे से रकबा 0.025 हेक्टेयर गाटा संख्या 245, कृषि योग्य अन्य बंजर भूमि रकबा 0.025 हेक्टेयर पर बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा, गाटा संख्या 510 रास्ता पर एक पक्का कमरा निर्माण और टीन शेड का निर्माण कराकर अवैध कब्जा, गाटा संख्या 446 नवीन परती पर अवैध कब्जा, अतिक्रमित कब्जा 0.060 हेक्टेयर बाउंड्री वाल एवं टीन शेड का निर्माण कर अवैध कब्जे को गिराया था। सभी अवैध कब्जों की कुल कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

15 - 2023-09-26T205606.405

चिकित्सक की हत्या ने पूरे सुल्तानपुर को शर्मसार किया : मनोज पांडेय 
प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार में दिनदहाड़े चिकित्सक की हत्या हो जाना घोर निंदनीय है। इस घटना ने पूरे सुल्तानपुर नहीं पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। मैं चिकित्सक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर उनके साथ रहूंगा। उक्त बातें चिकित्सा के पैतृक आवास पर परिजनों से संवेदना व्यक्त करने आए पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने कहीं।

मंगलवार की शाम सपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री एवं विधान सभा मे पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे एवं विधायक मोहम्मद ताहिर खान मृतक डॉ घनश्याम त्रिपाठी के पैतृक आवास सखौली गांव में पहुंचे और वहां पर मौजूद डॉक्टर के परिजनो के समक्ष शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व मंत्री श्री पांडे ने कहा कि यह जघन्य  अपराध है, मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है, जो बहुत ही निंदनीय है। क्रूरता की सारी सीमाएं क्रॉस करने वाली घटना है। अपराधी को ना प्रशासन का डर था और ना ही शासन का। इस घटना से पूरा सुल्तानपुर ही नहीं पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। हम शासन प्रशासन दोनों से मांग करते हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। परिवार को जहां न्याय दिलाने को लेकर हमारी जरूरत पड़ेगी वहां हम हर कदम पर पीड़ित परिवार के साथ रहेंगे। मौके पर पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतपाल यादव, अतेंद्र जायसवाल आदि काफी संख्या में सपाई मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : राजा भइया ने गोली से घायल प्रधान के पौत्र का जाना हाल, अस्पताल पहुंचे बाबागंज विधायक

ताजा समाचार