रुद्रपुर: Insta पर डाली अशोभनीय पोस्ट, भड़के हिंदूवादी संगठन के लोग

रुद्रपुर: Insta पर डाली अशोभनीय पोस्ट, भड़के हिंदूवादी संगठन के लोग

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार की देर रात हिंदूवादी संगठनों ने आवास विकास चौकी में हंगामा काटा। उनका आरोप था कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर समाज की युवतियों के खिलाफ अशोभनीय पोस्ट डाली है। जिससे समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं और अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने मामले की जानकारी ली और जल्द ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने युवक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

बताते चलें कि पिछले एक माह पहले जगतपुरा निवासी विशेष समुदाय के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर समाज की युवतियों के बारे में भद्दी एवं अशोभनीय टिप्पणी कर पोस्ट वायरल की थी। पोस्ट पर रविवार की देर सायं विश्व हिंदू परिषद के एक नेता की नजर पड़ी तो विहिप का पारा चढ़ गया और तमाम कार्यकर्ता आवास विकास चौकी पहुंचे और हंगामा काटना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पाकर आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा मौके पर पहुंच गई।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि आरोपी युवक ने युवतियों के बारे में जो अशोभनीय पोस्ट डाली है उससे समाज की युवतियां अपने को शर्मिंदा महसूस कर रही हैं और समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। जिससे शहर का माहौल खराब हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब इस पोस्ट की पड़ताल की गई तो पोस्ट डालने वाला युवक जगतपुरा का निकला। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विहिप आंदोलन करेगा।

जिस पर चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि इंस्ट्राग्राम की पड़ताल के साथ-साथ आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं विहिप के प्रखंड मंत्री जोगेंद्र सिंह ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मामला शांत हुआ। उधर, चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि इंस्टाग्राम की पोस्ट डालने वाले की खोजबीन जारी है। इसके लिए साइबर क्राइम पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही वास्तविक आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। इस मौके पर जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुल्तान सिंह, सुदेश गुप्ता, शुभम पाल, रमेश पाल, गौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे।