जम्मू कश्मीर: पुंछ में मादक पदार्थ का संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर: पुंछ में मादक पदार्थ का संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर सेना के जवानों ने गोलियां चलाईं जिसमें मादक पदार्थ का एक संदिग्ध तस्कर घायल हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से मादक पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया गया। 

माना जा रहा है कि ये मादक पदार्थ हेरोइन है और इसे तस्करी के लिए लाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की है। एलओसी की रक्षा में तैनात जवानों ने गुलपुर सेक्टर के करमारा में एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां देखीं और उसे ललकारा, इस पर संदिग्ध तस्कर ने भागने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि इस पर जवानों ने गोलियां चलाईं। 

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी यासिर नजीर के तौर पर की गई है जिसने बताया कि वह मादक पदार्थ की खेप लेने सीमा पार गया था। अधिकारियों ने बताया कि नजीर को गोली लग गई है इसलिए उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी कल नौ वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, इन राज्‍यों को मिलेगा लाभ