विवेचना के दौरान शपथ पत्र लेने वाले आईओ के खिलाफ होगी कार्रवाई: आईजी

विवेचना के दौरान शपथ पत्र लेने वाले आईओ के खिलाफ होगी कार्रवाई: आईजी

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने तीनो जिलों बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि विवेचना के दौरान वादी या प्रतिवादी से शपथ पत्र न लिया जाये आवश्यकता पड़ने पर आईओ द्वारा 161 का बयान कराया जाये अगर ऐसा नही होता है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करायी जायेगी।

भारद्वाज ने शनिवार को बातचीत करते हुए कहा कि वादी तथा प्रतिवादी द्वारा कुछ लोगो से शपथ पत्र दिलाया जाता है लेकिन शपथ पत्र आईओ को न लेकर 161 के तहत पुलिस केस के सभी गवाहों और सबूतों की जांच और उनका परीक्षण करना चाहिए।

इस जांच के दौरान पुलिस मामले के गवाहों के बयान भी लेती है इसलिए विवेचना के दौरान शपथ पत्र न लिये जाने का आदेश बस्ती परिक्षेत्र के समस्त पुलिस अधीक्षको को निर्देश प्रदान किया गया है। अगर वादी या प्रतिवादी द्वारा उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र के आधार पर शपथ पत्र देते है तो उसकी गहन समीक्षा कर लिया जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर 161 का बयान कराया जाये।

 अगर ऐसा नहीं होता है तो शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस अधीक्षको को यह भी निर्देश प्रदान किया गया है कि जिन विवेचनाओं की प्रक्रिया पूरी हो गयी है उसको न्यायालय मे समय से भेजवा दे जिससे आगे की कार्रवाई जारी रहे।

यह भी पढ़ें : आगरा : 70 वर्षीय महिला का खेत में मिला शव, परिवार ने जताई सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका