लखनऊ में एसटीएफ ने प्रतिबंधित पक्षियों और कछुओं को किया बरामद, दो तस्कर भी चढ़े हत्थे

लखनऊ में एसटीएफ ने प्रतिबंधित पक्षियों और कछुओं को किया बरामद, दो तस्कर भी चढ़े हत्थे

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षी, कछुए और इगुवाना को बरामद किया है। साथ ही इन जीवों की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। एसटीएफ ने इन आरोपितों की गिरफ्तारी लखनऊ से की है।

दरअसल, एसटीएफ ने वन्य जीव की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के तहत लखनऊ के अलीगंज निवासी सलमान सिद्दकी और अरून तिवारी को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की गिरफ्त में आये आरोपित सलमान पर आरोप है कि वह पिछले कई वर्षों से लखनऊ समेत अन्य जगहों से पशु- पक्षियों और कछुओं की तस्करी करता आ रहा है। उसने विदेशों से भी पशु पक्षी खरीद कर बेंचे हैं। वहीं जिन पशु- पक्षियो और कछुओं को बरामद किया गया है। उनकी देखभाल का जिम्मा वन विभाग की टीम के पास है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : इरफान सोलंकी के करीबी रिजवान मोहम्मद के मामले की सुनवाई आगामी 25 सितंबर को