Jalaun: पिता व उसके तीन बेटों समेत छह को उम्रकैद, हत्या के मामले में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

जालौन में कोर्ट ने पिता व उसके तीन बेटों समेत छह को उम्रकैद की सजा सुनाई।

Jalaun: पिता व उसके तीन बेटों समेत छह को उम्रकैद, हत्या के मामले में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

जालौन में कोर्ट ने पिता व उसके तीन बेटों समेत छह को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

जालौन, अमृत विचार। हत्या के एक मामले में आरोप सिद्ध होने पर पिता और तीन बेटों समेत छह को उम्रकैद की सजा जिला न्यायाधीश ने सुनाई। इसके बाद से मृतक के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं आरोपी परिवार के लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े।

जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता लखन निरंजन ने बताया कि कदौरा थाना के ग्राम मवई अहीर में प्रधानी चुनाव की रंजिश में 10 मार्च 2016 को सुबह साढ़े दस बजे के करीब गांव के ही सात लोगों ने पडोसी को गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।  नसमुद्दीन की तहरीर पर कदौरा पुलिस ने गांव के ही असीम, इरफान, सफीउल्लास, नब्बन, इमरान, शवान और घोपल के विरुद्ध हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने इसके बाद सातों आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिए थे। जानकारी के मुताबिक  नसमुद्दीन की चचेरी बहन जैवुना घटना के दिन सुबह अपने लडका इमरान को साथ लेकर अपनी चाची ताहिरा के घर गई थी। वापस लौटते समय गांव में ही घोपल के घर के बाहर प्रधानी चुनाव में वोट न देने की रंजिश के चलते घोपल ने गाली गलौज कर इमरान को चाटा मार दिया था। यह बात इमरान ने घर आकार जहरुद्दीन को बताई।

जिस पर जहरुद्दीन ने अपने भांजे और अन्य घर के लोगों को साथ लेकर घोपल के घर पहुंचकर चांटा मारने का उलहना दिया। उसी दौरान  जहरुद्दीन को तमंचे से गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह मुकदमा जिला जज लल्लू सिंह के न्यायालय में विचाराधीन था।

सुनवाई के दौरान गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर जिला जज ने सातों अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास  के साथ एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। मुकदमा ट्रायल के दौरान घोपल की मौत हो चुकी है। जिस पर सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने छह दोषियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

ताजा समाचार

दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा