बाराबंकी : वायरल बुखार से दो और मौत, सैकड़ों बीमार

बाराबंकी : वायरल बुखार से दो और मौत, सैकड़ों बीमार

निंदूरा/बाराबंकी, अमृत विचार। निन्दूरा क्षेत्र में वायरल फीवर एकबार फिर बढ़ गया है। बीते 24 घंटे में एक छात्रा सहित दो लोगों की बुखार से मौत हो गई। जबकि एक सैकड़ा से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। बीते पंद्रह दिनों से क्षेत्र में चल रहा वायरल फीवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

अटहरा , झरसवां डफ्फरपुर, बकरापुर, सालेहपुर, ओझियापुर,गढ़िया, जमुआ के बाद वायरल फीवर घुंघटेर , महोलिया व बजगहनी में फ़ैल गया है। रविवार को देर शाम बुखार से पीड़ित घुंघटेर के बुंदेला गांव निवासी कमलेश की कक्षा नौ की छात्रा दुलारी की बुखार से मौत हो गई। छात्रा बीते छह दिनों से वायरल फीवर की चपेट में थी। जिसका निजी चिकित्सकों के यहां से इलाज चल रहा था। वही महोलिया में बुखार से पीड़ित रामादेवी 36 की मौत हो गई। रामादेवी का लखनऊ में इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया की बीते एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी। वही बजगहनी, गाडियां , जमुआ,धौरारह, महोलिया आदि गांवों में अंजली (15).अंजना (10),विनय (40), किरन देवी (32), लालजी  (60), रजनीश (30), आशा देवी (28), शिवानी(18), भगौती(70), प्रमोद( 35), पूनम(30)आरती(32),पंकज कुमार (7), सरिता देवी(35),नीरु(13)बिनीता(18), नीशू(15), प्रमोद(42), फूलमती(22), राहुल(20), रमेश(42), शंकर (60), प्रियांशू(15), बिटाना(70),कन्हैया लाल (60), कमलेश(48), कमला देवी(55), विमला देवी(38), पप्पी(22), महेश (28), उमेश(25),सरस्वती देवी(28) जितेंद्र(50), राकेश(23), शिवशंकर(55),मंजू देवी(35) सहित सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित हैं। सीएचसी घुंघटेर अधीक्षक डॉ. आरपी वर्मा ने बताया कि टीम लगातार गांवों में कैम्प लगा रही है। सोमवार को बजगहनी सहित आधा दर्जन गांवों में कैम्प लगाया था। जहां करीब 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट : पापा का एक्सीडेंट हो गया, मम्मी वहीं गईं, तुम भी चलो...

ताजा समाचार

Hockey Pro League : भुवनेश्वर में अगले महीने प्रो लीग मैचों के साथ सत्र का आगाज करेंगी भारतीय हॉकी टीमें
IND-W vs IRE-W : आयरलैंड को डबल झटका, वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का लगा 10 प्रतिशत जुर्माना
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी