चित्रकूट : गुमशुदा युवक का सिर कुचला शव मिला, हत्या की आशंका

चित्रकूट : गुमशुदा युवक का सिर कुचला शव मिला, हत्या की आशंका

चित्रकूट,अमृत विचार। गुमशुदा युवक का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। इसका सिर बुरी तरह से कुचला होने से परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि इसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली अंतर्गत कपसेठी निवासी रामबरन निषाद (22) पुत्र जयकरन शुक्रवार की दोपहर अपने घर से निकला था। उसकी मामी कुसुमा ने बताया कि वह इसके बाद नहीं लौटा। रविवार को पुलिस के बताने पर वे लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और वहां क्षत-विक्षत हालत में युवक का शव पड़ा मिला। शव बुरी हालत में था। युवक की शिनाख्त उसके कपड़ों और शरीर पर गुदे टैटू से हुई। कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि शव इतनी बुरी हालत में था कि मौत कैसे हुई, इस संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ बता सकेंगे। बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस को नहर के पास मिला शव

परिजनों के अनुसार, रामबरन अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह रहा था। माना जा रहा है कि उसने इनके साथ खानापीना किया और किसी बात में विवाद हो गया। युवक का शव बंधोइन में नहर के पास पड़ा था। वहां से निकले चरवाहों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। 
पुलिस पर लगाया आरोप
मृतक के परिजनों ने परिजनों पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि उन्होंने कोतवाली में युवक के गायब होने की सूचना दी थी पर पुलिस ने कोई तवज्जो नहीं दी। इसकी गुमशुदगी तक नहीं लिखी गई। कुसुमा ने बताया कि पुलिस ने कहा कि फोटो लाओ, फिर रिपोर्ट दर्ज करेंगे।

फोटो लेकर पहुंचे तो मिला शव

परिजनों के मुताबिक, वे लोग रविवार को कोतवाली युवक का फोटो लेकर पहुंचे तो वहां बताया गया कि एक शव मिला है। पोस्टमार्टम हाउस में जाकर देखो। वे लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां उनको रामबरन मृत हालत में मिला और सब लोग रो पड़े। 
तेजाब डालने की जताई आशंका

युवक के पिता ने बेटे की निर्मम हत्या की आशंका जताई। उसने और अन्य परिजनों ने कहा कि जिस तरह से सिर बुरी हालत में दिख रहा है, उससे ऐसा लगता है कि उसे तेजाब डालकर मारा गया है। शव की हालत देखकर भी परिजनों की आशंका सच लग रही है। दो दिन में ही शव बुरी तरह से गल गया था। 

हत्या के पीछे कई तरह की बातें

जिस तरह से युवक का शव मिला है, उससे पुलिस कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है। वीभत्स तरीके से सिर कुचला होने से ऐसा लग रहा है कि इसकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस की तफ्तीश की सुई प्रेम प्रसंग या किसी और तरह की दुश्मनी के बिंदुओं की ओर घूम रही है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : हरतालिका तीज पर लगा चुटकी देवी का मेला