प्रधानमंत्री ने लोकसभा में चुनिंदा बातें कीं, संप्रग की उपलब्धियों का उल्लेख नहीं किया: थरूर

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में चुनिंदा बातें कीं, संप्रग की उपलब्धियों का उल्लेख नहीं किया: थरूर

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान चुनिंदा ढंग से बात की और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय जनता को मिले अधिकारों का कोई उल्लेख नहीं किया। थरूर ने हालांकि यह स्वीकार भी किया कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कुछ बहुत अच्छी बातें कीं। 

थरूर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने कुछ बहुत अच्छी बातें कहीं लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी नहीं कीं जो उन्हें कहनी चाहिए थीं। हमारे देश में कई सफलताएं और असफलताएं हैं और उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार इनका चयन किया। उनके नजरिये से यह ठीक भी है, मैं इसकी आलोचना नहीं करूंगा।’’ 

उनका कहना था, ‘‘उन्होंने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान लोगों को दिए गए सूचना के अधिकार कानून, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया।" 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, पीवी नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह समेत अनेक नेताओं के देश के निर्माण में योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले 75 वर्ष में भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी उपलब्ध यह रही कि सामान्य जन का संसद पर विश्वास बढ़ता गया। उन्होंने संसद में पिछले 75 वर्षों में अर्जित अनेक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मनमोहन सिंह सरकार में सामने आए ‘नोट के बदले वोट’ घोटाले का भी जिक्र किया। 

ये भी पढे़ं- ‘मजबूत विपक्ष’ को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए कमजोर कर रही सरकार: खड़गे