UAW यूनियन ने स्टेलेंटिस की वेतन वृद्धि को स्वीकार करने से किया इनकार, 13 हजार कर्मचारी हड़ताल पर

UAW यूनियन ने स्टेलेंटिस की वेतन वृद्धि को स्वीकार करने से किया इनकार, 13 हजार कर्मचारी हड़ताल पर

वाशिंगटन। यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स (यूएडब्ल्यू) यूनियन ने अमेरिकी वाहन निर्माता स्टेलंटिस के कर्मचारियों के वेतन में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। यूनियन प्रमुख शॉन फेन ने यह जानकारी दी। 

अमेरिका में शुक्रवार को यूएवी की घोषणा के बाद लगभग 13 हजार कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और अमेरिका के “तीन बड़े” वाहन निर्माताओं, अर्थात् फोर्ड, स्टेलेंटिस और जीएम के सभी तीन संयंत्रों में हड़ताल शुरू हो गई है। शनिवार को स्टेलेंटिस ने कहा कि उसने कर्मचारियों के लिए 21 प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश की है, यूनियन द्वारा प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।

 मीडिया ने बताया कि जीएम और फोर्ड ने यूनियन के साथ बातचीत फिर से शुरू की, स्टेलंटिस ने सोमवार को इसका पालन करने की योजना बनाई। यूएडब्ल्यू ने कहा कि फोर्ड के साथ बातचीत “काफ़ी उपयोगी” रही। चार वर्षों में वेतन में 40 फीसदी की वृद्धि के अलावा, संघ कंपनियों से चार-दिवसीय कार्यसप्ताह और अन्य लाभों की मांग कर रही है।

ये भी पढ़ें:- जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने माल्टा में चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात, बोले- 'जिम्मेदारीपूर्ण रिश्ते को बनाए रखना'