सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत
On

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में तालाब में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले गौरव (13), सागर (14) और नारायण (15) रविवार को तालाब में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में चले जाने की वजह से तीनों डूब गए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों लड़कों के शव तालाब से निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे।
यह भी पढ़ें:-UP IAS Transfer: यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, हर्षिता माथुर बनीं रायबरेली की डीएम, देखें लिस्ट