सावधान हो जाएं...अगर आपके पास भी आ रहे वर्क फ्रॉम होम के लिए मैसेज

टेलीग्राम पर लिंक भेज कर होटल रिव्यू करने के नाम पर होता है बड़ा फ्रॉड, प्रीपेड टास्क के नाम पर होती है ठगी, युवा होते हैं ठगी का शिकार

सावधान हो जाएं...अगर आपके पास भी आ रहे वर्क फ्रॉम होम के लिए मैसेज

रामपुर, अमृत विचार। सावधान हो जाएं अगर, आपके पास भी वर्क फ्रॉम होम के लिए मैसेज आ रहे हैं। दरअसल, इन दिनों ठगों ने नए तरीके से फ्रॉड करना शुरू किया है। पहले आपको व्हाट्सअप के द्वारा वर्क फ्रॉम होम के लिए मैसेज भेजे जाएंगे। इसके बाद आपको लिंक भेजकर तीन टास्क दिए जाएंगे। जब आप यह टास्क पूरा कर लेंगे तो आपका विश्वास जीतने के लिए आपके खाते में कुछ धनराशि भेज दी जाएगी। इससे आपको यकीन हो जाएगा कि यह फ्रॉड नहीं बल्कि पार्ट टाइम जॉब है।

इसके बाद शुरू होगा असली फ्राड। अब आपको एक टेलीग्राम चैनल पर जोड़ दिया जाएगा। जहां आपको 18 या 20 टास्क दिए जाएंगे। शुरुआत में आपको छह टास्क करने पर तो रुपये मिलेंगे, इसके बाद आपको एक प्रीपेड टास्क दिया जाएगा। जिसमें आपको 1000 से 5000 रुपये जमा करने होंगे। जमा करने के बाद आपको 20 फीसदी कमीशन के साथ आपका रुपये लौट आएगा। जिससे आपको और विश्वास हो जाएगा। टास्क के साथ-साथ प्रीपेड टास्क की धनराशि बढ़ती चली जाएगी। एक समय बाद आपसे 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक जमा कराएं जाएंगे। जिसके बाद आपसे कहा जाएगा कि आपका पैसा 20 फीसदी कमीशन और रिवार्ड के साथ लौट आएगा। लेकिन इस बार पैसा नहीं लौटता है और आप ठगी के शिकार हो जाते हैं।

होटलों का रिव्यू करने का देते हैं झांसा
वर्क फ्रॉम होम की बात कहकर आपको पहले तीन लिंक भेजे जाते हैं। इसमें तीन अलग-अलग होटल होते हैं। जिनका आपको अच्छा रिव्यू लिखकर फाइव स्टार रेटिंग देनी होती है। जिसका स्क्रीन शॉट आपको उसी नंबर पर भेजना पड़ता है, जिससे आपको लिंक भेजे गए। यह टास्क पूरा होते ही आपके खाते में 150 रुपये से लेकर 210 रुपये तक आ जाते हैं। जिससे आपको विश्वास हो जाता है कि यह वास्तव में पार्ट टाइम जॉब है।

प्री-पेड टास्क के नाम पर करवाई जाती फर्जी ट्रेडिंग
प्री-पेड टास्क के नाम पर आपको एक लिंक भेजा जाता है। जिसमें एक ट्रेडिंग की फर्जी वेबसाइट खुलती है। जहां आपका फर्जी बैलेंस दिखाया जाता है। जब आप ट्रेड करते हैं तो आपको 20 फीसदी तक का प्रॉफिट होता है। लेकिन जब आपको नुकसान होता है तो आपका एकाउंड सीज कर दिया जाता है और ग्रुप से बाहर कर अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है। कुछ इस तरह वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी होती है।

ऑनलाइन ठगी होने पर सबसे पहले अपने थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाएं। इसके लिए आप साइबर सेल भी जा सकते हैं, जहां जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। साथ ही ऑनलाइन https://cybercrime.gov.in पर जाकर आप कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं। किसी भी तरह के संदिग्ध लिंक को ओपन न करें। - अशोक कुमार शुक्ला, एसपी।

ये भी पढ़ें : विशेष साक्षात्कार : 'रणनीति बनाकर करेंगे बसपा के बड़े वोट बैंक में सेंधमारी', यहां पढ़ें हंसराज 'पप्पू' से हुई बातचीत के मुख्य अंश