लखीमपुर खीरी: घर के बाहर बंधे बछड़े को खींच ले गया तेंदुआ, अधखाया शव बरामद

लखीमपुर खीरी: घर के बाहर बंधे बछड़े को खींच ले गया तेंदुआ, अधखाया शव बरामद

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना शारदानगर क्षेत्र के तहत खंभारखेड़ा में तेंदुआ शनिवार की तड़के किसान मंजीत सिंह के घर के बाहर बंधा बछड़ा गन्ने के खेत में खींच ले गया और उसे अपना निवाला बना डाला। उसका अधखाया शव पास ही के गन्ने के खेत में बरामद हुआ है। इससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नाइट वीजन कैमरे लगाए हैं और तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी है। किसान मंजीत सिंह ने बताया कि उनका बछड़ा घर के बाहर गाय के पास बंधा था। सुबह करीब चार बजे तेंदुआ बछड़े को खींचकर ले जाने लगा। गाय व अन्य पशुओं कं रंभाने पर जब वह बाहर निकले तो देखा कि बछड़ा नहीं था।

इधर-उधर टार्च की रोशनी डाली तो तेंदुए के पग चिह्न और बछड़े को खींचकर ले जाने के निशान मिले। यह देख उन्होंने शोर मचाया और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। बाद में ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत की कांबिंग की तो पास ही के एक खेत में बछड़े का अधखाया शव बरामद हुआ। घटना के बाद किसानों में दहशत का माहौल है। किसान अब खेतों की तरफ जाने से कतरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: युवक ने ट्रेन से कूदकर दी जान, शिनाख्त नहीं