पीलीभीत: समीक्षा करते वक्त क्यों गुस्साए आईजी और तीन थानाध्यक्षों को दी चेतावनी

पीलीभीत, अमृत विचार: आईजी बरेली डॉ.राकेश सिंह दोपहर बाद पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के अधिकारियों संग बैठक की। जिसमे त्योहारों पर सतर्कता बरतने, लंबित विवेचना निपटाने और अपराध नियंत्रण पर जोर दिया। आईजी ने कहा कि गणेश चतुर्थी,बाराबफात आदि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहे।
विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। बता दें कि समीक्षा में वर्ष 2021 वा 2022 की लम्बित विवेचनाए मिली थी। उन्हे 15 दिन में निपटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़, गोमांस तस्कर, महिला अपराध आदि पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए।
अंत में अधिक विवेचना लंबित मिलने पर पूरनपुर, बीसलपुर और जहानाबाद के थाना प्रभारियों को चेतावनी दी और जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी अतुल शर्मा, एएसपी अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत : धार्मिक स्थल के 100 मीटर दायरे की 33 मीट शॉप होंगी बंद