पति का दूसरी महिला के साथ रहना गलत नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने की पत्नी की अपील खारिज

पति का दूसरी महिला के साथ रहना गलत नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने की पत्नी की अपील खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि तलाक की कार्यवाही लंबित होने और लंबे समय तक अलग रहने के दौरान पति का किसी अन्य महिला के साथ रहना पत्नी की क्रूरता पर आधारित तलाक से उसे (पति को) वंचित नहीं कर सकता। पारिवारिक अदालत द्वारा ऐसे ही एक दंपती को दिये गये तलाक को बरकरार रखते हुए, न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वे 2005 से अलग-अलग रह रहे हैं और उनके दोबारा एक साथ रहने की कोई संभावना नहीं थी।

ये भी पढ़ें - राजस्थान: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने की हड़ताल स्थगित, उच्चाधिकार समिति गठित 

अदालत ने कहा कि विवाद पति और उसके परिवार के सदस्यों के अनादर से पैदा होते हैं और बार-बार होने वाले झगड़ों के परिणामस्वरूप मानसिक पीड़ा होती है। पीठ में न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा भी शामिल हैं। पीठ ने 13 सितंबर के अपने आदेश में कहा, ‘‘लंबे समय तक चलने वाले मतभेदों और आपराधिक शिकायतों के कारण प्रतिवादी-पति के जीवन में शांति नहीं रही और उसे दांपत्य संबंध से वंचित कर दिया, जो किसी भी वैवाहिक रिश्ते का आधार है।’’

अदालत ने कहा कि पारिवारिक अदालत ने सही निष्कर्ष निकाला कि पत्नी ने पति के साथ क्रूरता की और उसकी अपील खारिज कर दी। मौजूदा मामले में, पत्नी ने पति को तलाक देने के पारिवारिक अदालत के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें कहा गया है कि पति के खिलाफ क्रूरता के आरोप गलत थे। उसने कहा कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है। अदालत ने कहा कि पति की कथित दूसरी शादी का कोई विवरण या सबूत नहीं है। 

ये भी पढ़ें -  हिमाचल प्रदेश: CM सुक्खू ने कहा- कृत्रिम मेधा सहित नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू

ताजा समाचार

Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला
Kanpur: स्कूल-कॉलेज, कचहरी सब बंद, फिर भी सड़कों पर भारी जाम, वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें, लोग हुए परेशान
पीएससी प्रश्नपत्र लीक मामला : पटना में विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज 
Lucknow News : यूपी में IAS अधिकारियों का प्रमोशन, जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
पाकिस्तान : सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा में 13 टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया