रामपुर : आयकर विभाग की टीम को मिला 83.96 लाख रुपये नकद और 2.04 करोड़ के जेवरात

रामपुर : आयकर विभाग की टीम को मिला 83.96 लाख रुपये नकद और 2.04 करोड़ के जेवरात

बैग में दस्तावेज लेकर रवाना होती टीम।

रामपुर, अमृत विचार। सपा के कद्दावर नेता एवं जौहर ट्रस्ट के चेयरमैन के घर और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने तीसरे दिन भी छापामारी की। शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय के अलावा पीडब्ल्यूडी कार्यालय भी पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक तीन दिन की कार्रवाई में आजम खां के घर से 83.96 लाख रुपये नकद और 2.04 करोड़ रुपये के जेवरात मिले हैं। इसमें टीम ने 16.90 लाख नकद और 38.30 लाख के जेवरात जब्त कर लिए हैं। पूर्व मंत्री आजम खां ने आयकर अधिकारियों से कहा कि उनकी डेयरी से 20 हजार रुपये रोजाना आते हैं और उसी से उनका घर चलता है। 

आजम खां और उनके करीबियों के ठिकानों पर 13 सितंबर की सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामारी की थी। शुक्रवार को टीम के सदस्य यूनिवर्सिटी, पीडब्ल्यूडी और जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। जिला पंचायत कार्यालय में टीम के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी के नक्शे के अलावा और अभिलेखों को देखा। जिला पंचायत के इंजीनियर नीरज रस्तोगी ने बताया कि टीम में दो सदस्य शामिल थे और करीब चार-पांच घंटे तक जांच पड़ताल करते रहे। आयकर विभाग की टीम ने बैंक के खातों का मिलान भी कराया। आजम खां के करीबी रहे शाहजेब खां के यहां भी बेनामी संपत्ति को लेकर जांच दोपहर तक हुई। आजम खां ने तीन दिन के दौरान टीम के सदस्यों को अपना जेल में गुजरे वक्त से भी रूबरू कराया। जांच के दौरान अधिकतर समय वे बिस्तर पर ही लेटे रहे। 

बिना टीडीएस काटे यूनिवर्सिटी में बनवा दी गईं इमारतें 
मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के खातों में 5.10 करोड़ और 8.31 करोड़ की रसीदें हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल पर ट्रस्ट ने 3.21 करोड़ की रसीदें दिखाईं हैं। ट्रस्ट ने भवन निर्माण की मद में 45.83 करोड़ रुपये दिए लेकिन टीडीएस नहीं काटा गया। विश्वविद्यालय परिसर में 58 भवनों पर 418.37 करोड़ रुपये हुए खर्च हुए हैं।

आजम के घर से कई बैग भरकर दस्तावेज ले गई आईटी टीम
रामपुर । पूर्व मंत्री आजम खां के मोहल्ला घेर बाज खां स्थित आवास पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने तीन दिन तक जांच पड़ताल की। कई अहम अभिलेखों की फोटो स्टेट की और कुछ आजम खां और उनकी पत्नी ने बोला उसे दर्ज किया। शुक्रवार शाम करीब 6:40 बजे आयकर विभाग की टीम कई बैग भरकर दस्तावेज अपने साथ ले गई।

सूत्रों की माने तो जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने जौहर यूनिवर्सिटी के कंप्यूटरों में दर्ज आंकड़ों की जांच के लिए साफ्टवेयर इंजीनियर को भी बुलाया। इससे पहले सोने की जांच के लिए लखनऊ से स्वर्णकार कन्हैया लाल को बुलाया गया था। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक भी आजम खां के घर पहुंचे थे। आयकर विभाग के अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। डा. हम्माद, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम ने कई अह्म अभिलेख कब्जे में लिए हैं। 

ये भी पढ़ें : रामपुर : स्कूटी सवार युवती की दो युवकों ने की वीडियो वायरल, बोले- खाने के लालच में हिन्दू लड़के के साथ घूम रही...

ताजा समाचार

कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!