Asia Cup 2023 IND vs BAN :'मोहम्मद शमी को बाहर रखना आसान नहीं', भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का बयान

Asia Cup 2023 IND vs BAN :'मोहम्मद शमी को बाहर रखना आसान नहीं', भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का बयान

कोलंबो। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने गुरुवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से उनकी तेज गेंदबाजी इकाई मजबूत हुई है और अगले महीने विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट चार तेज गेंदबाज होना टीम के लिए शानदार है। बुमराह ने हाल के आयरलैंड दौरे पर लंबे समय बाद चोट के बाद वापसी की और फिर मौजूदा एशिया कप के दौरान भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। 

म्हाम्ब्रे ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारत के अंतिम ‘सुपर फोर’ मैच से पहले कहा, ‘‘हम एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) से ही बुमराह की प्रगति देख रहे हैं और हम उसकी रिपोर्ट से खुश हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारे पास चार बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे विकल्प होना हमेशा ही अच्छा होता है। ऐसी समस्या होना अच्छा है। ’’

भारत का पहली पसंद का तेज गेंदबाजी आक्रमण बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या का है जिससे टीम प्रबंधन को मोहम्मद शमी को बेंच पर बिठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘शमी जैसे गेंदबाज को बाहर रखना इतना आसान नहीं है। उसे जितना अनुभव है और उसने देश के लिए जो प्रदर्शन किए हैं, वे शानदार हैं। इस तरह की बातचीत (खिलाड़ी को बाहर रखना) करना कभी भी आसान नहीं होता।  उन्होंने कहा कि यह मुश्किल होता है लेकिन संबंधित खिलाड़ी को स्पष्ट रूप से टीम के फैसले के बारे में बता दिया जाता है। 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘लेकिन हम खिलाड़ी को इसके बारे में बताने में काफी स्पष्ट रहते हैं। हम जो फैसले लेते हैं, खिलाड़ी इसके बारे में जानते हैं। वे जानते हैं कि यह टीम के फायदे के लिए ही है। ’’ म्हाम्ब्रे यह देखकर काफी खुश हैं कि हार्दिक पांड्या ने हाल के समय में बतौर गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, मैं उससे बहुत खुश हूं। हम उनका कार्यभार देख रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह फिट रहें। एक बार जब वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है तो वह अलग तरह का गेंदबाज होता है। टीम की पहलू से देखें तो हमारे पास यह एक विकेट चटकाने वाला विकल्प है।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 IND vs BAN : भारत के कार्यभार प्रबंधन की योजना संभावित खिलाड़ियों को आजमाने की, मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका 

 

ताजा समाचार

कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश
बहराइच: खेत में 6 माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में दहशत, दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा
बदायूं: मुठभेड़ में गोतस्कर को लगी गोली...25 हजार का सर पर था इनाम, अब आया पुलिस के हाथ
Kushinagar News: कुशीनगर में इनामी बदमाश और दो पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
दिल्ली चुनाव: सत्ता के लिए आम आदमी पार्टी विदेशों से मंगा रही मतदाता, BJP का आरोप, जानें पूरा मामला
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, मौके पर हो गई मौत