बरेली: मेडिकल संचालक के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत
On
बरेली, अमृत विचार। पेट में दर्द होने की शिकायत पर मेडिकल से दवा लेने गए युवक को मेडिकल संचालक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फरीदपुर के गंगापुर गौटिया निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र टुकटुक चलाते थे। बीती रात उनके पेट में दर्द हुआ, इसपर उन्होंने केजीएन मेडिकल स्टोर से दवा लेकर ली। दवा खाने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिलने पर मेडिकल संचालकआसिफ ने उन्हें इंजेक्शन लगाया। इससे उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - बरेली कॉलेज भ्रष्टाचार मामला: आरोपी सचिव खिलाफ कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग