लखीमपुर-खीरी: ढाका में फार्म हाउस के मुनीम की धारदार हथियार से हत्या 

फार्म हाउस से 50 मीटर दूर नाले के पास मिला शव 

लखीमपुर-खीरी: ढाका में फार्म हाउस के मुनीम की धारदार हथियार से हत्या 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मैलानी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कुकरा के तहत ग्राम ढाका में फार्म हाउस पर मुनीम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात का रुख बदलने के उद्देश्य से शव को 50 मीटर दूर नाले के निकट गन्ने के खेत में डाल दिया गया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कसबा निवासी आफाक (40) पुत्र अफसर ग्राम ढाका में एडीएम प्रेमप्रकाश पाल पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद के फार्म हाउस पर रहकर कृषि योग्य भूमि की मुनीम के रूप में देखभाल करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने फार्म हाउस में घुसकर आफाक को धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया।

वारदात का रुख बदलने एवं विवेचक को गुमराह करने के लिए मृतक के शव को कमरे से घसीटकर फार्म हाउस से करीब 50 मीटर दूर पक्के नाले के निकट गन्ने के खेत में डाल दिया गया। सूचना पाकर कुकरा चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर, थाना अध्यक्ष मैलानी देवेंद्र कुमार गंगवार, सीओ गोला मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने कब्जे में लिए मोबाइल 
कुकरा। कसबे के लोग बताते हैं कि मृतक आफाक की पहली पत्नी शमीम जहां पुत्री हनीफ निवासी मंगाही थाना भीरा से शादी हुई थी, जिससे दो पुत्री, एक पुत्र सहित तीन बच्चे हैं। जो वर्तमान में पत्नी सहित जीवित हैं और मायके में ही रहते हैं। लोगों का कहना है कि आफाक ने प्रथम पत्नी शमीम जहां को धोखा देकर लालू निवासी गांव केसरीपुर चौकी बांकेगंज थाना मैलानी की पत्नी पूनम से प्रेम विवाह कर लिया था, जो मृतक के साथ ही रहती है।

दूसरी पत्नी पूनम के पहले पति लालू से तीन बच्चों ने जन्म लिया, जिनमें एक पुत्र, दो पुत्री अभी जीवित हैं। सूत्रों के अनुसार आफाक और उसकी दूसरी पत्नी पूनम सहित दोनों मोबाइल पुलिस ने ले लिए हैं, जिनसे उम्मीद है कि वारदात का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सुथना बरसोला में 28 शौचालय के लाभार्थी मिले अपात्र, धनराशि की होगी वसूली