असम समझौते के बारे में जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस के विधायक, विधानसभा से किया outflow
गुवाहाटी। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने असम समझौते को लागू करने के संबंध में मिले जवाब के प्रति असंतोष जताते हुए बुधवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया। कांग्रेस की विधायक शिवमणि बोरा ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए असम समझौते के कार्यान्वयन की प्रगति के बारे में पूछा। घुसपैठ के खिलाफ छह साल तक चला आंदोलन खत्म होने पर 15 अगस्त 1985 को असम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
ये भी पढ़ें - मणिपुर : इंफाल पश्चिम के एक गांव में बंदूकधारियों ने किया हमला, बम फेंके
असम समझौता कार्यान्वयन मंत्री अतुल बोरा ने अपने जवाब की शुरुआत करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों ने ... सरकार के कार्यकाल में जान गंवाई। इस पर, कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई और मौतों का जिक्र करने के लिए मंत्री द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने हस्तक्षेप करते हुए शब्द को कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।
इसके बाद बोरा ने अपना जवाब जारी रखते हुए कहा कि समझौते का उद्देश्य अभी पूरा नहीं हुआ है। जब वह अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी देने लगे, तो कांग्रेस के विधायक जवाब से असंतोष जताते हुए सदन से बाहर चले गए।
ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी ने किया श्रीलंका के राष्ट्रपति को व्यापार सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित