सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 168 अंक टूटा 

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 168 अंक टूटा 

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को आठ दिन के तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 168 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से बाजार धारणा प्रभावित हुई।

इसके अलावा घरेलू बाजार के ऊंचे मूल्यांकन की वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता बरती। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 167.77 अंक टूटकर 67,053.36 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 49.1 अंक के नुकसान से 19,944.10 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और इन्फोसिस के शेयर नुकसान में थे। वहीं आईटीसी, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान थे, जबकि जापान का निक्की लाभ में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,047.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़ें - बंगाल: प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार को पार्टी कार्यालय में किया बंद 

 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद