बरेली: पोर्टल पर नहीं दिख रहा किसानों का पंजीकरण नंबर, सत्यापन में रुकावट

बरेली: पोर्टल पर नहीं दिख रहा किसानों का पंजीकरण नंबर, सत्यापन में रुकावट

बरेली, अमृत विचार। धान की फसल का सत्यापन करने में लेखपालों को दिक्कतें आ रही हैं। किसानों का पंजीकरण नंबर पोर्टल पर नहीं दिखने से जमीन के बारे में भी जानकारी नहीं हो पा रही है। दरअसल, धान की फसल का सत्यापन शुरू हो गया है। जानकारों की माने तो पिछले साल किसानों की ओर से पंजीकरण कराने के बाद उनका पंजीकरण नंबर पोर्टल पर दर्ज करने पर जमीन का विवरण आ जाता था।

 पहले लेखपाल उसका प्रिंट निकालकर किसान की जमीन और फसल का सत्यापन कर देते थे, लेकिन इस बार दिक्कतें आ रही हैं। विवरण देखने के लिए किसान के ऑनलाइन पंजीकरण संख्या को भरने पर फार्मर आईडी नॉट फाउंड लिखकर आ रहा है। दो बार क्लिक करने पर वेबसाइट खुद-ब-खुद लॉग आउट हो जाती है। किसान पंजीकरण नंबर पोर्टल पर दर्ज करते हैं, तब भी भूमि का विवरण नहीं निकल पा रहा है, इससे सत्यापन का कार्य बाधित हो रहा है। बहेड़ी एसडीएम के पत्र लिखने के बाद एडीएम प्रशासन की ओर से समस्या को दूर करने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: उर्स में जायरीन की पहली पसंद बरेली का सुरमा, जमकर खरीदी जा रहीं बरकाती, जयपुरी टोपियां