बरेली: उर्स में जायरीन की पहली पसंद बरेली का सुरमा, जमकर खरीदी जा रहीं बरकाती, जयपुरी टोपियां

बरेली: उर्स में जायरीन की पहली पसंद बरेली का सुरमा, जमकर खरीदी जा रहीं बरकाती, जयपुरी टोपियां

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत फाजिले बरेलवी के 105 वें उर्स-ए-रजवी का आगाज रविवार को परचम कुशाई की रस्म अदायगी के साथ हो गया। आज उर्स के दूसरे दिन लाखों की संख्या में सुबह से देश विदेश से जायरीन के आने का सिलसिला जारी है। दरगाह से लेकर उर्स स्थल तक नजारा देखने लायक है। इतनी भीड़ है कि लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं है। इस दौरान लगी दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। जायरीन दरगाह पर हाजिरी देने के बाद टोपी, मिठाइयां, आदि सामान खरीद रहे हैं। 

इस मौके पर वहां टोपी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि आला हजरत फाजिले बरेलवी के उर्स-ए-रजवी में टोपियों की दुकान लगाई है। देश विदेश से आने वाले जायरीन टोपियों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जिनकी कीमत 20 रुपये से शुरू होकर 150 रुपए तक है। टोपी की दुकानों पर इस बार बरकाती, पाकिस्तानी, लंबी टोपी, जयपुरी टोपी समेत बच्चों वाली टोपी की डिमांड ज्यादा है। लोग खुद के लिए तो टोपियां खरीद ही रहे हैं, वहीं अपने बच्चों के लिए भी ले रहे हैं।

बरेली के सुरमे की डिमांड
आला हजरत फजिले बरेलवी के 105वें उर्स-ए-रजवी में आए जायरीन सबसे ज्यादा बरेली का सुरमा, दीनी किताबें खरीद रहे हैं। जायरीन का कहना है कि उन्हें एक छत के नीचे सारा दीनी सामान आसानी से मिल जा रहा है। उर्स में आने वाले जायरीन बरेली से दीनी सामान और जरूरत का सामान ले जा रहे हैं। आला हजरत के उर्स में सभी सामान एक ही जगह मिल जा रहा है। इसके साथ ही बरेली के मशहूर सुरमे की भी काफी डिमांड है। जायरीन बरेली का मशहूर सुरमा खरीद कर रहे हैं। 

मिठाइयों की दुकानों पर लगी भीड़
जायरीन आला हजरत की दरगाह में हाजिरी देने के बाद उर्स स्थल पर लगे स्टालों पर खरीदारी करने जा रहे हैं। जायरीन वापसी के दौरान जरूरत का सामान तो अपने साथ ले ही जा रहे हैं। वह बच्चों के लिए मिठाई, बरेली का मशहूर पेठा, गजक, रेबड़ी आदि भी ख़रीदकर ले जा रहे हैं। आज उर्स के दूसरे दिन बसों आदि वाहनों से बाहर से आने वाले जायरीन का सिलसिला जारी है। बसों से लेकर ट्रेनों में खासा भीड़ देखने को मिल रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: उर्स के मौके पर हसीन कर रहे सवारियों की मदद, तीन दिन के लिए ई-रिक्शा किया फ्री

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे